दमोह। मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां के दमोह-कटनी स्टेट हाइवे पर ट्रक और आॅटो की टक्कर हो गई है। इस भीषण सड़क हादसे में जहां 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन आॅटो सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया यह भी जा रहा है कि ट्रक ने आॅटों को कुचल दिया था। यह एक्सीडेंट मंगलवार की दोपहर दमोह के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव में हुआ है। आॅटो में सवार कौन लोग थे, इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के वक्त वह नशे में भी था। इस हादसे में आॅटो चालक आलोक गुप्ता समेत 7 लोगों की जान चली गई। मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस के साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से आॅटो को बाहर निकाला गया। साथ ही ट्रक के नीचे दबे लोगों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां 7 लोगों को मृत घोषित किया गया है। अभी तीन की स्थिति गंभीर होने के चलते जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर दमोह सांसद राहुल लोधी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।
घायलों को जबलपुर भेजने बनाया गया कॉरिडोर
दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए। एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और घायलों का इलाज शुरू हो सके। एसपी ने बताया कि चुकी आॅटो लोकल का ही रजिस्टर्ड है। इसलिए आसपास के ही लोग होंगे जो आटो में सवार होकर कहीं जा रहे थे। सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का इलाज तत्काल शुरू किया जा सके, ताकि उनकी जान बचाई जा सके।
नशे में मिला ट्रक ड्राइवर
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर जिले के बक्सवाहा का रहने वाला ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में है। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतने नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल, केवल उसके नाम और उसके गांव की जानकारी मिल पाई है। वहीं आॅटो चालक की सिनाख्त्त आलोक गुप्ता पिता स्वर्गीय गौरी शंकर गुप्ता सिविल वार्ड-2 पुराना थाना के रूप में हुई है। दमोह सांसद राहुल सिंह भी अस्पताल पहुंचे हैं।