भोपाल। बुधनी का रण जीतने के लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोमवार को सघन जनसंपर्क किया और राजकुमार पटेल को विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने मप्र की भाजपा सरकार और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जोरदार हमला बोला।
पटवारी ने कहा कि शिवराजसिंह जब मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापंम कांड हुआ, जिसमें लाखों बच्चों का भविष्य अधंकारमय हुआ। इतना ही नहीं जितनी भी परीक्षाएं हुई सभी में घोटाले सामने आये, पीपर लीक मामले में भी बड़ा घोटाला हुआ। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों, महिलाओं से किये वादे पूरे नहीं किये। किसानों से 2700 रुपए गेहूं का और 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया हैं। इतना ही नहीं महिलाओं को 3000 रुपए देने का वादा किया और 1250 में सिमट गई, वहीं लाखों महिलाओं के नाम अपात्र बनाकर हटा दिये गये हैं।
मप्र की स्थिति भयावह
पीसीसी चीफ ने कहा कि पूरे प्रदेश की स्थिति भयावह बनी हुई हैं, प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की जो घटनाएं सामने आ रही है, उससे प्रदेष देश दुनिया में शर्मसार हो रहा है। अबोध बच्चियों के साथ आये दिन हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है प्रदेश में कानून व्यवस्था बची ही नहीं है। डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों पर दायित्व लेकर बैठे हैं और दोनों दायित्व ही उनसे सही से सभंल नहीं रहे हैं। प्रदेष को गृह विभाग संभालने में पूरी तरह से असफल साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री को गृह विभाग की जगह जंगलराज विभाग बना प्रदेष में बना देना चाहिए।
भार्गव ने डुबोया बैंक को
पटवारी ने कहा कि बुधनी की जनता शिवराज को वोट इसलिए देती थी कि वे मुख्यमंत्री थे, लेकिन अब में मुख्यमंत्री नहीं रहे अब भार्गव जी यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। आज भाजपा के प्रत्याशी बने भार्गव पहले बैंक की नौकरी करते थे, जिन्होंने बैंक को डुबो दिया और खुद तैर गये। पटवारी ने कहा कि हमारे कांग्रेस के प्रत्याशी अनुभवी, सहज, सरल और सभी के दु:ख दर्द को समझने वाले राजकुमार पटेल हैं, जो पहले विधायक और मंत्री भी रह चके हैं, जिन्होंने आपके बीच रहकर सेवा की है। पटले ऐसे नेता हैं जो खुद डूब जायेंगे लेकिन जनता को नहीं डूबने देंगे।