नई दिल्ली। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने उन्हें उम्र पर ही 5-7 के फेर में फंसा दिया है। दरअसल सोरेन ने बरहेट सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। हलफनामे के मुताबिक सोरने की उम्र 5 साल में सात साल बढ गई है। उनहोंने 2019 के विधानसभा चुनाव में जहां अपनी उम्र 42 साल बताई गई थी, वहीं इस बार उनके नामांकन में उनकी 49 साल बताई गई है। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। यहीं नहीं भाजपा ने सोरेन का नामांकन रद्द करने की भी मांग कर डाली है।
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत के नामांकन पत्र पर कहा, मैं तो कहता हूं कि हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द नहीं होना चाहिए। जनता ही उनको हराएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, हेमंत सोरेन हमेशा ऐसे ही करते हैं। इलेक्शन कमीशन से हमने कहा है। ये तो गलत है। एफिडेविट को तो कम से कम ठीक से रखना चाहिए। वहीं,प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक्स पर पोस्ट किया, क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ जाए? झारखंड में ऐसा हो सकता है। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ हलफनामे की फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल करने के लिए बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता को धोखा दिया है। चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर हेमंत सोरेन पर एक्शन होना चाहिए। उनका नामांकन रद्द होना चाहिए। फिलहाल, चुनाव आयोग या अधिकारी ने अब तक शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाजपा हार को देखकर कर रही साजिश: जेएमएम
वहीं, जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने कहा, जेएमएम कुछ नहीं छिपाती है। सारे डॉक्यूमेंट्स दिए हैं। जब डॉक्यूमेंट्स दिए तो रिटर्निंग आॅफिसर चुप बैठे थे और अब बीजेपी हार को देखकर साजिश कर रही है। हम फर्जी लोग नहीं हैं। बीजेपी के कई नेता डॉक्यूमेंट में फर्जी डिग्री डालते हैं। फजीर्वाडा बीजेपी को शोभा देती है। हमें नहीं। हेमंत सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हैं। उन्होंने साहेबगंज की बरहेट सीट से पर्चा भरा है। बीजेपी ने गमालियल हेम्ब्रोम पर दांव लगाया है। बीजेपी ने सोमवार को हेम्ब्रोम को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है, लेकिन बरहेट के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है। वहां लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बुनियादी ढांचे, मुख्य रूप से सड़क, पीने के पानी, बिजली और स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
झारखंड में दो चरणों मतदान
झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यहां मंगलवार को दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। कुल 634 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज दाखिल किए। इन सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 1 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।