24.1 C
Bhopal

अन्न त्याग अनशन पर बैठीं आतिशी पड़ी बीमार: आधी रात आप नेता लेकर पहुंचे अस्पताल, तेजी से गिर रहा शुगर लेवल

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली को भीषण जल संकट से राहत दिलाने अन्न त्याग कर अनशन पर बैठकी जल मंत्री आतिशी की सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात तबियत बिगड़ गई। बता दें कि वह बीते पांच दिनों से अनशन पर बैठी हैं। तबियत बिगड़ने के बाद आप नेताओं ने उन्हें तत्काल लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आप सांसद संजय सिंह रहे। बताया जा रहा है कि आतिशी की ब्लड शुगर तेजी से गिर रहा है। आधी रात को जहां उनका ब्लड शुगर 43 पर आ गया था, वहीं रात करीब 3 बजे 36 पर पहुंच गया। आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चिकित्साकर्मी आतिशी को एंबुलेंस में ले जाते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘रात से ही उनका(अतिशी) ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था। जब हमने उनका ब्लड सैंपल दिया तो शुगर लेवल 46 निकला था। जब हमने पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो लेवल 36 निकला। डॉक्टर जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही वे कोई सुझाव देंगे।’ वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘उनका ब्लड शुगर लेवल 43 तक तक पहुंच गया है। उनकी तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर उन्हें अस्तपाल में भर्ती नहीं कराया गया तो हालत और बिगड़ सकती है। आतिशी ने पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खाया है। उनका शुगर लेवल गिर गया है, कीटोन बढ़ रहा है और ब्लड प्रेशर कम हो रहा है। वह अपने लिए नहीं लड़ रही हैं, वह दिल्ली के लोगों के लिए, पानी के लिए लड़ रही हैं।’

डॉक्टरों ने दी थी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह
गौरतलब है कि आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। वह मांग कर रही हैं कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े। इस लंबे उपवास का उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है जिससे सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने आतिशी के चेक-अप के बाद मंच से घोषणा की थी कि उन्हें मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के साथ अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है क्योंकि उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हो गया है। उनका वजन 63.6 किलोग्राम है और उनका बीपी भी लो है।

इलाज से किया था इनकार
आतिशी ने कहा, ‘मेरा बीपी और शुगर लेवल गिर रहा है और मेरा वजन कम हो गया है। केटोन का लेवल भी बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।’ इन चेतावनियों के बावजूद उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करते हुए कहा, ‘चाहें मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी जब तक हरियाणा पानी नहीं छोड़ देता।’

स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए पर अनशन का संकल्प दृढ़ : आतिशी
भोगल के जंगपुरा में जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। अनशन स्थल से उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य चाहे कितना भी बिगड़ जाए, लेकिन अनशन का उनका संकल्प दृढ़ है। जब तक दिल्ली को अतिरिक्त पानी नहीं मिलता, तब तक अनशन जारी रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे