26.4 C
Bhopal

ओवल आफिस में क्रूर तरीके से पिटे जेलेंस्की, यह चमत्कार से कम नहीं कि ट्रंप ने खुद को रोक लिया: तीखी बहस पर रूस की प्रतिक्रिया

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस में तीखी बहस हुई। बहस भी ऐसी हुई जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। बहस को पूरी दुनिया ने भी देखा। रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौते के लेकर हो रही बातचीत के दौरान ट्रंप और जेलेंस्की एक-दूसरे से तीखी बहस करते और एक-दूसरे पर जमकर आरोप भी लगाए। इस दौरान ट्रंप जेलेंस्की पर जमकर भड़ास निकाली। रूस से जारी जारी युद्ध को लेकर ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि जेलेंस्की लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ यूक्रेनी राष्ट्रपति का रवैया तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकता है। डोनाल्ड ट्रंप और व्लोदिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी झड़प पर रूस ने खुशी जताई है।

रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने एक पोस्ट कर कहा कि यूक्रेनी नेता को वह मिला जिसके वह हकदार थे। यह तीखी नोकझोंक मॉस्को के लिए एक तोहफा था, जो ट्रंप के नए प्रशासन के साथ संबंध बनाने के लिए काम कर रहा है और जेलेंस्की को बदनाम करने और उनकी वैधता को कम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि ओवल आॅफिस में क्रूर तरीके से पिटाई की गई। वहीं रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि यह चमत्कार था कि ट्रंप और वेंस ने बहस के दौरान जेलेंस्की पर हमला करने से खुद को रोक लिया, जिसे दुनिया भर के समाचार चैनलों पर प्रसारित किया गया। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की उसी हाथ को काट रहे थे, जिसने उन्हें खिलाया था।

यह संयम का चमत्कार
उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ व्हाइट हाउस में उनका यह दावा था कि 2022 में कीव अकेला था, बिना किसी समर्थन के।’ उन्होंने कहा कि ट्रंप और वेंस ने उस बदमाश पर हमला करने से कैसे खुद को रोक लिया, यह संयम का चमत्कार है। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष का नेतृत्व करने वाले किरिल दिमित्रिव ने ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस को महत्वपूर्ण पल बताया। दिमित्रिव सऊदी अरब में 18 फरवरी को हुई रूस-अमेरिका चर्चा में हिस्सा लिया था। यह 2022 में यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद पहली अहम बैठक थी। रूस की सुरक्षा परिषद के उपप्रमुख और पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक बताया।

मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच हो रहे मेल-मिलाप से यूक्रेन -यूरोपीय देश चिंतित
किरिल दिमित्रिव ने कहा कि रूस ने लंबे वक्त से जेलेंस्की को एक अस्थिर और आत्म-मुग्ध अमेरिकी कठपुतली के रूप में चित्रित किया है। जेलेंस्की ने उस कैरेक्टर को खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के सहयोगियों की मदद से रूस से अपने देश की रक्षा करने के लिए वह सब कुछ कर रहे हैं, जो वह कर सकते हैं। मॉस्को और वॉशिंगटन के बीच तेजी से हो रहे मेल-मिलाप से यूक्रेन और उसके यूरोपीय सहयोगी चिंतित हो गए हैं, जिन्हें डर है कि ट्रंप और राष्ट्रपति पुतिन एक ऐसा सौदा कर सकते हैं, जो उन्हें दरकिनार कर देगा और उनकी सुरक्षा को कमजोर कर देगा।

पुतिन ने बार-बार कहा- जेलेंस्की वैध नेता नहीं
पुतिन ने बार-बार कहा है कि जेलेंस्की वैध नेता नहीं हैं क्योंकि उनका पांच साल का कार्यकाल पिछले साल खत्म हो गया था। यूक्रेन चुनाव कराने में असमर्थ रहा है क्योंकि फरवरी 2022 में युद्ध छिड़ने के बाद से यह मार्शल लॉ के अधीन है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते पुतिन के बयान को दोहराते हुए जेलेंस्की को ‘चुनाव के बिना तानाशाह’ बताया। व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच टकराव ने यूक्रेनी नेता को तीन साल के युद्ध में पहले से कहीं ज्यादा उजागर कर दिया है, जिसके दौरान उनका देश ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन द्वारा आपूर्ति की गई सहायता और हथियारों पर बहुत अधिक निर्भर रहा है।

क्या है मामला?
दरअसल, ट्रंप शुक्रवार को ओवल आॅफिस में एक बैठक के दौरान जेलेंस्की पर बरस पड़े। उन्होंने लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए जेलेंस्की को फटकार लगाई। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति की कार्रवाई तीसरा विश्व युद्ध भड़का सकती है। इसके बाद जेलेंस्की ने अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना अचानक व्हाइट हाउस छोड़ दिया। ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य के समर्थन के लिए एक शर्त है।

दोपहर का भोजन करना था, पर बात नहीं बनी
बताया गया कि ट्रंप, जेलेंस्की और प्रतिनिधिमंडल को दोपहर का भोजना करना था। इसकी व्यवस्था कैबिनेट कक्ष के बाहर की गई थी, लेकिन बाद में वहां सलाद की प्लेट और अन्य चीजों को कर्मचारी पैक करते दिखाई दिए। ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच लगभग 45 मिनट बातचीत हुई, जिसमें अंतिम 10 मिनट तीनों के बीच काफी तीखी बहस हुई। जेलेंस्की ने अपना पक्ष रखते हुए कूटनीति के प्रति रूस की प्रतिबद्धता पर संदेह व्यक्त किया। इसके लिए मॉस्को की ओर से तोड़ी गई प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया।

कैसे हुई शुरूआत?
तनातनी की की शुरूआत वेंस की ओर से जेलेंस्की से यह कहे जाने के साथ हुई कि मुझे लगता है कि आपका ओवल आॅफिस में आकर अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले पर मुकदमा करने की कोशिश करना अपमानजनक है। राष्ट्रपति जी पूरे सम्मान के साथ मैं यह बात कर रहा हूं। जेलेंस्की ने आपत्ति जताने की कोशिश की, जिस पर ट्रंप ने तेज आवाज में कहा, ‘आप लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘आप तीसरे विश्वयुद्ध को न्योता दे रहे हैं और आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे