24.2 C
Bhopal

ट्रंप से भिड़कर बड़ी गलती कर बैठे जेलेंस्की: यूएस ने यूक्रेन की सैन्य सहायता पर लगाई रोक, पुतिन को बड़ा तोहफा दे सकते हैं डोनाल्ड

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में तीखी का असर यूक्रेन और रूस दोनों ही देशों में देखने का मिल रहा है। एक ओर जहां ट्रंप से बहस के बाद अमेरिका ने यूक्रेन की सैन्य सहायता रोक लगा दी है। वहीं ट्रंप ने रूस और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी पर नरमी लाने के लिए रूस पर लगाए प्रतिबंधों में छूट देने की तैयारी कर ली है। ट्रंप के इस इन फैसलों से जहां यूक्रेन को तगड़ा झटका लगा है तो वहीं रूस के लिए राहत भरी खबर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन की सहायता रोक रहा है और इसकी समीक्षा कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रक्षा सचिव पीट हेगसेथ को सहायता विराम लागू करने का आदेश दिया। यह सहायता की स्थायी रोक नहीं है। यह एक ठहराव है। आदेश के तहत सभी अमेरिकी सैन्य उपकरण जो यूक्रेन में नहीं हैं, उन्हें रोक दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति यह तय नहीं कर लेते कि यूक्रेन के नेता शांति के प्रति सद्भावनापूर्ण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं।

रूस पर लगे प्रतिबंधों की सूची करने करने के निर्देश
वहीं एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि व्हाइट हाउस ने गृह और वित्त विभाग रूस पर लगे प्रतिबंधों में छूट देने के लिए एक सूची तैयार की बात कही है। आगामी दिनों में रूस के साथ इन पर अमेरिका चर्चा करेगा। ट्रंप का यह कदम रूस के साथ अमेरिका के संबंधों की बेहतरी की दिशा में होगा। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में रूस के अरबपतियों सहित रूसी कंपनियों पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे पहले अमेरिका ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य मदद तत्काल प्रभाव से रोक दी है। रूस दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है और अगर इस पर लगे अमेरिकी प्रतिबंध को हटा लिया गया तो इससे तेल की बढ़ती कीमतें रोकने में मदद मिल सकती है। बता दें कि पिछले साल क्रेमलिन ने बाइडेन सरकार के तहत दोनों देशों के रिश्तों को बेहद खराब बताया था। बाइडेन सरकार ने रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को सैन्य मदद दी थी जबकि रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे।

पिछले सप्ताह ट्रंप और जेलेंस्की में हुई थी बहस
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बीते हफ्ते ओवल आॅफिस में हुई तीखी बहस पूरी दुनिया ने देखी। इस बैठक में राष्ट्रपति ट्रंप ने जेलेंस्की को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। जब जेलेंस्की बातचीत के लिए ओवल आॅफिस पहुंचे तो ट्रंप ने पहले जेलेंस्की की पोशाक को लेकर मजाक किया और कहा कि ‘आप पूरी तरह से तैयार होकर आए हैं’। हालांकि उस वक्त जेलेंस्की बात को संभाल गए और मुस्कुराकर रह गए थे। बताया जा रहा है कि ट्रंप रूस के साथ चल रहे युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि जेलेंस्की भी इसमें उनका साथ दें। मगर जेलेंस्की ने युद्ध समाप्त करने के लिए सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं। इससे पहले जब जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ युद्ध समाप्ति का समझौता करने का समय अभी नहीं है। तो ट्रंप ने इसे यूक्रेनी नेता का सबसे खराब बयान बताया था। ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की के इस बयान को अमेरिका अधिक समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे