भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मात खाने के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नजर आ रही है। पार्टी के सामने एक के बाद एक मुसीबतें सामने आती जा रही है। अब आप से जुड़ा ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आ आ गया है। यहां के सुभाष नगर स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ताला लग गया है। ताला मकान मालिक ने लगाया है। उन्होंने पार्टी पर किराया और बिजली का बिल न भरने का आरोप लगाते हुए कार्यालय पर ताला लगाया है।
मकान मालिक दिलीप मंगलानी कहना है कि दफ्तर का किराया और बिजली बिल नहीं भरा है। मकान आप ने मेरा मकान किराए पर लिया था। पत्रकारों से बात करते हुए मकान मालिक दिलीप ने बताया कि पिछले तीन महीने से आप ने मकान का किराया नहीं दिया है और बिजली का बिल भी बकाया है। फोन लगाते हैं तो कहते हैं आ रहे हैं। ये रात में आकर चोरों की तरह बिना पूछे आधा सामान निकाल कर ले गए। मंगलानी ने बताया कि तीन महीने का 60 हजार रुपए किराया और 13 हजार बिजली का बिल अभी तक नहीं दिया इसलिए ताला लगाया है।
गेट पर लटके हैं दो ताले
हालांकि गेट पर दो ताले लगे हैं। एक ताला मकान मालिक का है तो दूसरा ताला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है। मकान मालिक के मुताबिक अगर उन्हें किराया मिल जाता है तो वो उसी वक्त ताला खोल देंगे। दिलीप मंगलानी ने कहा- मैंने आम आदमी पार्टी के लोगों से कहा आप तो मेरा पैसा दे दो, खाली कर दो बात खत्म। उन्होंने अभी तक पैसे नहीं दिए। अब मैं पुलिस थाने में शिकायत करूंगा। कानून का सहारा लेना जरूरी है। इस मामले में आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि शायद मकान मालिक को कुछ गलतफहमी हो गई होगी।
विधानसभा चुनाव के बाद अरेरा कॉलोनी से खाली किया था आॅफिस
विधानसभा चुनाव 2023 के पहले आम आदमी पार्टी ने सुभाष नगर से प्रदेश कार्यालय को अरेरा कॉलोनी में शिफ्ट किया था। विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले से आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में करीब 40 लोगों की टीम तैनात की गई थी। आप के प्रदेश कार्यालय में भोपाल और दिल्ली के पदाधिकारियों की टीम चुनावी तैयारियों में जुटी थी। लेकिन, जैसे ही चुनाव में आप की हार हुई तो अरेरा कॉलोनी से प्रदेश कार्यालय की बिल्डिंग खाली कर दी गई थी। चुनावी मैनेजमेंट और कामकाज के लिए रखे गए कर्मचारी भी हटा दिए थे।