24.2 C
Bhopal

महाकुंभ सफाई कर्मियों को योगी की बड़ी सौगात, मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी

प्रमुख खबरे

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ का समापन बुधवार को गया है, लेकिन कुंभ का विधिविधान से समापन गुरुवार को हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। योगी सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। साही उनके लिए बड़ी घोषणाएं भी की। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

कुंभ मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ऐलान किया कि महाकुंभ में लगे यूपी के सफाई कर्मचारियों को 10 हजार का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। इसके अलावा न्यूनतम 16000 प्रति माह वेतन की घोषणा की है। इसके अलावा महाकुंभ में कार्यरत सभी कर्मियों को पांच लाख तक मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा। अप्रैल से कर्मचारियों के खाते में रुपये भी भेजे जाएंगे। योगी ने कहा कि उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी।

सभी कर्मचारियों को जोड़ा जाएगा आयुष्मान योजना
सीएम योगी ने कहा कि सफाई कर्मियों को पहले आठ से 11 हजार रुपये प्रति माह मिलते थे। अब इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर मुफ्त इलाज की भी सुविधा दी जाएगी। अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को सीधे बैंक हस्तांतरण दिया जाएगा और उन सभी को स्वास्थ्य कवरेज के लिए आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे बेहतर कल्याण और सहायता सुनिश्चित होगी।”

योगी ने नाव चालकों से भी किया संवाद
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन के बाद प्रयागराज में नाव चालकों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा, “पंजीकरण के बाद हर नाव चालक को 5 लाख रुपये की बीमा योजना दी जाएगी। नाव खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी। जिन लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है, उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा।”

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे