23.1 C
Bhopal

यमन: हूती विद्रोहियों ने इजराइल के एयरपोर्ट पर दागी मिसाईल, मचा हड़कंप, एयर इंडिया की फ्लाइट आबू धाबी में हुई लैंड, लौटेगी दिल्ली

प्रमुख खबरे

तेल अवीव। यमन के हूती विद्रोहियों की ओर से रविवार को दागी मिसाइल ने इजराइल के बेन-गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा दिया। इस हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया गया। यही नहीं बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के चलते दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई139 को अबू धाबी डायवर्ट करना पड़ा है। एयर इंडिया के अनुसार, फ्लाइट ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया और जल्द ही दिल्ली लौट आएगी।

एयर इंडिया ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं। इस दौरान उड़ानों पर बुक किए गए यात्रियों को टिकट के रिशेड्यूलिंग पर एक बार की छूट या टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि उनके लिए यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण यह निर्णय लिया गया है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की हर संभव सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।

मिसाइल गिरने एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल गिरने के बाद एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार देखा गया और यात्री डर के मारे इधर-उधर भागते दिखे। मिसाइल एयरपोर्ट के पास एक खाली मैदान में गिरी, जिससे जमीन में बड़ा गड्ढा बन गया। हालांकि, इस्राइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे रोकने की कोशिश की थी। हमले के बाद करीब एक घंटे बाद हवाई और सड़क यातायात फिर से शुरू हुआ। इस हमले में चार लोग हल्के रूप से घायल हुए हैं।

इस्राइल ने किया पलटवार का ऐलान
इस्राइली पुलिस ने कहा कि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। वहीं, इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने चेतावनी दी, ‘जो हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाएंगे।’ बता दें कि, यमन के हूती विद्रोहियों ने भी वीडियो बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हूती प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एयरपोर्ट पर एक ‘हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल’ दागी थी। हूती विद्रोही अक्तूबर 2023 से गाजा में चल रहे युद्ध के दौरान इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर मिसाइलें इस्राइल ने हवा में ही रोक ली हैं, लेकिन कुछ मिसाइलें नुकसान पहुंचा चुकी हैं।

गाजा में युद्ध और तेज होगा?
आज शाम इस्राइल के सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें गाजा में सैन्य अभियान को और तेज करने पर वोट डाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, इस्राइली सेना ने हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। इस्राइल के कट्टरपंथी मंत्री इतामार बेन-गवीर ने कहा है कि वह गाजा में युद्ध को जबरदस्त रूप से बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने गाजा में खाने-पीने की चीजों और बिजली की आपूर्ति को पूरी तरह बंद करने की मांग की है ताकि हमास पर दबाव डाला जा सके।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे