31.9 C
Bhopal

एक मंच पर फिर दिखे चाचा-भतीजे तो अटकलों का दौरा हुआ शुरू, सुप्रिया ने दी सफाई

प्रमुख खबरे

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस (एसपी) प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोमवार को फिर एक मंच में दिखाई दिए। चाचा-भतीजे ने 15 दिन के अंदर तीसरी बार मंच सांझा किया। जिसके बाद से दोनों नेताओं के बीच सुलह की अटकलें शुरू हो गई है। इन अटकलों के बीच एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में हमेशा शरद पवार और अजीत पवार की मुलाकात होती रहती हैं।

दरअसल, सोमवार को शरद और अजित पवार ने पुणे में आयोजित एक बैठक में मुलाकात की। बैठक कृषि और चीनी उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग पर चर्चा करने आयोजित की गई थी। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान शरद और अजीत के बीच भी लंबी बात हुई। अजित पवार ने कहा कि बैठक में कृषि उत्पादकता बढ़ाने, मिट्टी की उर्वरता में सुधार करने और रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

यही बोलीं सुप्रिया
इसी मुलाकात के बाद मंगलवार को जब सुप्रिया सुले से सवाल पूछा गया कि कल अजित और शरद पवार की मुलाकात हुई है तो उन्होंने कहा, काम के सिलसिले में अक्सर मुलाकात होती रहती है। वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप चाहती हैं कि एनसीपी के दोनों दल एक हो जाए तो उन्होंने कहा, मैं सीएम से कई दिनों से अपील कर रही हूं कि राज्य में क्राइम बढ़ा है। महाराष्ट्र में पानी की समस्या बहुत बढ़ गई है। मैंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह एक आॅल पार्टी मीटिंग बुलाए। महाराष्ट्र की समस्याओं को सुलझाने के लिए हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे