29.3 C
Bhopal

कांग्रेस विधायक ने सदन में बयां किया दर्द तो फूट-फूट कर रोए मोहन के मंत्री, जानें क्या है मामला

प्रमुख खबरे

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार को आठवां दिन रहा। सदन में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने अपने बेटे पर दर्ज एफआईआर को लेकर प्रश्न किया और कहा कि और कहा कि हमारा चुनाव लड़ना अपराध हो गया है। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने उच्च स्तरीय जांच की बात कही। लेकिन सदन में सनाका तब खिंच गया जब शिवाजी पटेल फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान कांग्रेस विधायक भी भावुक हो गए।

दरअसल थाना चोरहटा में अभय मिश्रा उनके और उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। चर्चा के दौरान अभय ने कहा मेरे बेटे के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए आपके चरणों में गिरने को तैयार हैं पर कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अभय का समर्थन किया और कहा एक विधायक के साथ ऐसी घटना हो रही है। आपको पुलिस के मनोबल की पड़ी है। इसके जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने टीआई को सस्पेंड करने की भी बात कही। इस दौरान पटेल फूट फूट कर रोने लगे।

मंत्री के बेटे के साथ भी पुलिस ने की थी मारपीट
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि परिवार से जुड़ा मसला हो तो केस के निराकरण के लिए दूसरे रास्ते हो सकते हैं। मंत्री ने कहा कि अभय मिश्रा के मामले में दोनों ही अधिकारी एक नहीं थे। रिपोर्ट करने वाले हीरामणि पटेल थे, जांच करने वाले राजेश तिवारी थे। इसके बाद अभय मिश्रा ने कहा कि कोई मंत्री हो या संतरी सबके अंदर धड़का हुआ दिल है। मंत्री जी को आपबीती याद आई। दो महीने पहले उनके बच्चे के ऊपर फर्जी मुकदमा लगा। वो मंत्री होते हुए भी नहीं रुकवा पाए। वही उनको ध्यान आया होगा, वो भावुक हो गए। दरअसल, नरेंद्र शिवाजी के बेटे के साथ भी पुलिस ने मारपीट की थी।

सरकार पर सवाल उठा नहीं सकते, इसलिए भावुक हुए
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि अभय मिश्रा जी ने जो सवाल उठाया वो बेहद गंभीर है। एक विधायक और उनके परिवार को किस तरह झूठे प्रकरणों में फंसाया जा रहा है, ये एक उदाहरण है। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के विधानसभा के अंदर रोने को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वो गृह मंत्री तो हैं नहीं। वो भावुक इसलिए हो गए क्योंकि जो गृह मंत्री हैं प्रदेश के यानी मुख्यमंत्री जी, उनके ही रहते हुए नरेंद्र शिवाजी पटेल के परिवार के ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज है। अपनी सरकार पर वो सवाल नहीं उठा सकते थे, ऐसी स्थिति में वो भावुक हो गए।

यह बोले सिंघार
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि जो अच्छे पुलिस अधिकारी हैं, उन्हें फील्ड में रहना चाहिए। जो दबंगई दिखाते हैं, विधायक के परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर सरकार ने तत्काल आरोपी अफसर को सस्पेंड किया। वहीं कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि जनता के चुने गए प्रतिनिध की दुर्गति हो रही है। सभी पुलिस अपराध में लग गई है। जनता के साथ दुर्व्यवहार के कारण पुलिस पिट रही है। इस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि टीआई को सस्पेंड कराएंगे। रीवा के चोरहटा के थाना प्रभारी अवनीश पांडे को निलंबित किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे