मध्य प्रदेश के खजुराहो से सांसद व भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में सड़कों के लिए मांग की है।
मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कालिंजर-अजयगढ़-पन्ना व्हाया जबलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने की मांग की।
इसके साथ ही वीडी शर्मा शर्मा ने केंद्रीय सड़क निधि योजना के अंतर्गत गुनौर व पवई के विभिन्न मार्गों की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में अनुरोध किया है। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया है।
वहीं नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने खजुराहो से वर्तमान में संचालित विमान सुविधा के सुचारु संचालन के साथ ही विमान सेवा को और सुदृढ़ करने व खजुराहो विमानतल पर यात्री सुविधा के विस्तार के संबन्ध में आग्रहपूर्वक चर्चा की।