24.1 C
Bhopal

वक्फ कानून कांग्रेस की देन, हिसार से पीएम मोदी ने किया वार: कहा- गरीबों से जो लूट मची थी, अब वह होने वाला है बंद

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने राज्य के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जहां हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। वहीं टर्मिनल का भूमिपूजन भी किया। पीएम ने हरियाणा के लोगों को इस नई शुरूआत के लिए बधाई दी और कहा कि मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। वहीं मोदी ने वक्फ कानून को लेकर कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक का वाइरस फैलाया है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ कानून पर बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी की देन है, जिससे मुसलमानों का नुकसान ही हुआ है। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर गरीबों से जो लूट हुई है, वो अब बंद होने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति का बड़ा नुकसान मुस्लिम समाज को हुआ है। कांग्रेस ने कुछ कट्टरपंथियों को खुश किया। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस नीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। पीएम ने एससी/एसटी समुदाय को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से एससी-एसटी समुदाय सबसे ज्यादा प्रभावित है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने एससी-एसटी-ओबीसी को सेकंड क्लास सिटिजन बना दिया।

कांग्रेस ने आनफानन में किया था वक्फ में संशोधन!
2013 तक वक्फ कानून चलता था लेकिन चुनाव जीतने के लिए, वोट बैंक की राजनीति के लिए 2013 के आखिरी सत्र में कांग्रेस ने इतने सालों से चल रहे वक्फ के कानून में आनफानन में वोट पाने के लिए उसमें संशोधन कर दिया, ताकि चुनाव में वोट पा सके। वोट बैंक को खुश करने के लिए इस कानून को ऐसा बना दिया कि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी। ये उनका अपमान है। मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे।

कांग्रेस को मुसलमानों से थोड़ी भी हमदर्दी तो बनाए पार्टी अध्यक्ष
सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है। हमने बहुत बड़ा काम किया है, हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है। नए कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मुसलमानों के लिए थोड़ी भी हमदर्दी है तो कांग्रेस अपना अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाएं। क्यों नहीं बनाते। टिकट देते हैं तो 50 फीसदी मुसलमानों को दो। जीत कर आएंगे तो अपनी बात बताएंगे। ये नहीं करना है। कांग्रेस को कुछ नहीं देना है, लेकिन देश के नागरिकों के अधिकारों को छीनना है और देना है।

इनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही
पीएम ने कहा कि इनकी नीयत किसी का भी भला करने की कभी नहीं रही, मुसलमानों का भला करने की भी नहीं रही। वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टोयर जमीन पूरे देश में है। इस जमीन से गरीब का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। ईमानदारी से उसका इस्तेमाल होता तो आज मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंचर बनाकर जीवन नहीं गुजराना पड़ता। पसमांदा मुस्लिम को कोई फायदा नहीं हुआ। भू-माफिया गरीबों की ही जमीन लूट रहे थे।

कांग्रेस ने अंबेडकर और चौधरी को नहीं दिया भारत रत्न
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न नहीं दिया था। इन्हें भारत रत्न तब मिला, जब केंद्र में भाजपा के समर्थन की सरकार आई। साथियों, सामाजिक न्याय और गरीब कल्याण के पथ को हरियाणा की भाजपा सरकार भी निरंतर सशक्त कर रही है। सरकारी नौकरियों की भी हरियाणा में क्या हालत थी, आप सबको पता है। लोग कहते थे कि नौकरी लगनी है तो किसी नेता के साथ हो लो। नौकरी के लिए बापू की जमीन और मां के जेवर तक बिक जाया करते थे, लेकिन हमारी नायब सिंह सैनी की सरकार ने इसका इलाज कर दिया है।

बिना पर्ची, बिना खर्ची के आधार पर सरकार दे रही नौकरियां
बिना पर्ची, बिना खर्ची के आधार पर यहां की सरकार नौकरियां दे रही है। यहां के 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले, इसके लिए कांग्रेस ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शपथ ली और हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं। यह है भाजपा सरकार का सुशासन। अच्छी बात यह है कि नायब सिंह सैनी की सरकार आने वाले वर्षों में हजारों नई नौकरियों का रोडमैप बनाकर चल रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे