21.1 C
Bhopal

यूएस उपराष्ट्रपति का भारत में दूसरा दिन: जेडी वेंस आज परिवार के साथ अमेर किला का करेंगे दीदार, ‘पुष्पा’ पहनाएगी फूलों का हार, देगी आशीर्वाद भी

प्रमुख खबरे

जयपुर। यूएस के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों भारत की यात्रा पर है। वह अपने परिवार के साथ सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। वेंस अपनी भारत के यात्रा के पहले दिन अक्षरधाम मंदिर में जाकर दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साथ द्विपक्षीय बैठक की। पीएम के साथ बैठक खत्म होने के बाद जेडी वेंस रात में ही जयपुर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने भारत में पहली रात रामबाग पैलेस में बिताई। वहीं आज मंगलवार को जेडी वेंस आमेर किला को निहारने जाएंगे। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ रहेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को ध्यान में रखकर पूरे जयपुर शहर को सजाया-संवारा गया है। वहीं वेंस और उनके परिवार की सुरक्षा की व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। उनकी सुरक्षा में ढाई हजार जवानों को तैनात किया गया।

जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिकी सुरक्षा जवानों के घेरे में आमेर किले के लिए रवाना होंगे। उन्हें हाथी स्टैंड से स्पेशल ओपन जिप्सी में आमेर फोर्ट के अंदर ले जाया जाएगा। हाथियां पारंपरिक गहने और पोशाक से सुसज्जित होंगी। पुष्पा (हथिनी) जेडी वेंस एंड फैमिली को आशीर्वाद देगी, वहीं चंदा (हथिनी) उन्हें फूलों की माला पहनाएगी। इसके बाद राजस्थानी लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वेंस और उनका परिवार जिप्सी से ही किले के बाहरी हिस्से, मावठा सरोवर (आमेर किले के नीचे बनी कृत्रिम झील) और केसर क्यारी बाग का दीदार करेगा। इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जिप्सी से ही जलेब चौक जाएंगे, जहां दो हथिनियां पुष्पा और चंदा उनका स्वागत करेंगी।

गाइड की मदद से जानेंगे आमेरि किले के इतिहास को
जेडी वेंस अपने परिवार के साथ करीब घंटे भर आमेर किले का दीदार करेंगे और गाइड की मदद से इसके इतिहास के बारे में जानेंगे। किला परिसर में बने 1135 एडी रेस्टोरेंट में ही उनके लिए ब्रेकफास्ट की व्यवस्था होगी। यहां चांदी के सिंहासन पर वेंस एंड फैमिली को राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। वह पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम देखने भी पहुंचेंगे। रामबाग पैलेस में ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार दोपहर का भोजन करेगा। यहां कुछ देर आराम करने के बाद जेडी वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और यहां अमेरिकी बिजनेस सबमिट में शामिल होंगे। भारत और अमेरिका के संबंधों पर उनका एक संबोधन भी होगा। इसके बाद वह होटल रामबाग पैलेस लौटेंगे। यहां शाम को वह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे।

रामबाग पैलेस में ही होगी डिनर की व्यवस्था
होटल रामबाग पैलेस में ही वेंस एंड फैमिली के डिनर की व्यवस्था होगी। वह और उनका परिवार आज रात जयपुर में ही गुजारेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ बुधवार सुबह जयपुर से विशेष विमान से आगरा के लिए रवाना होंगे। वहां ताज महल का दीदार करने के बाद वह उसी विमान से दोपहर तक जयपुर लौटेंगे और शाम को सिटी पैलेस जाएंगे। वेंस अपने परिवार के साथ यहां कुछ वक्त गुजारेंगे फिर रात्रि विश्राम के लिए होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे। वह और उनका परिवार गुरुवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना होगा।

जेडी वेंस ने की पीएम मोदी की तारीफ
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज शाम प्रधानमंत्री मोदी से मिलना सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और वह मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे। मैं भारत के लोगों के साथ हमारी दोस्ती और सहयोग को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे