जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच अब बारामूला से बड़ी खबर आई है। यहां के एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह को दो से तीन आतंकवादियों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में में सरजीवन सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश की, नियंत्रण रेखा पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और रोका, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी की और घुसपैठियों को ढेर कर दिया।
वहीं आर्मी के चिनार कॉप्स ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 2-3 यूआई आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। तभी नियंत्रण रेखा पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें रोक लिया इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबल की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल की टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आॅपरेशन शुरू किया और एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। आॅपरेशन अभी भी जारी है। बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हलमें में 28 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे जो छुट्टियां बिताने यहां आए थे।