22.1 C
Bhopal

छतरपुर में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की गई। दबंगों ने उसकी लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन इसके बाद भी दबंगों का दिल नहीं पसीजा और उसे मारते रहे।

इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘छतरपुर में आदिवासी व्यक्ति को भाजपा से जुड़े सतेंद्र सिंह चौहान और उसके साथियों ने बर्बरतापूर्वक पीटा। हाथ जोड़ने के बावजूद उन पर कोई रहम नहीं किया गया।

वीडियो में वह कह रहा है कि “पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शायद इसलिए ऐसा कह रहा है क्योंकि सतेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी पत्नी भारतीय जनता युवा मोर्चा की पदाधिकारी हैं।’

सिंघार ने आगे यह भी कहा कि ‘यह कोई पहली घटना नहीं है। भाजपा और उससे जुड़े लोग गरीबों और वंचितों पर अत्याचार कर रहे हैं।

सागर में भाजपा से जुड़े लोगों ने एक दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी, कटनी में एक दलित युवक के मुंह पर पेशाब किया गया, दमोह में पिछड़े वर्ग के युवक से पैर धुलवाए गए, और अब छतरपुर में एक आदिवासी पर अत्याचार किया गया।

यह कोई संयोग नहीं, बल्कि भाजपा के संरक्षण में फल-फूल रही सामंती और जातिवादी सोच का परिणाम है। सरकार को सतेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करनी चाहिए, और यदि ढाबा सरकारी जमीन पर है, तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे