भोपाल। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का आज अवतरण दिवस है। इस मौके पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों खासकर जैन समुदाय के लोगों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं हैं। साथ ही उन्होंने भगवान महावीर के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए कहा कि उनका जीवन और उपदेश आज भी मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर कहा कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का संपूर्ण जीवन अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे महान सिद्धांतों का प्रतीक है। उन्होंने न केवल इन सिद्धांतों का पालन किया, बल्कि समाज को भी इन्हें अपनाने की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि संसार को ‘जियो और जीने दो’ का सन्मार्ग दिखाने वाले भगवान महावीर के उपदेश सभ्य समाज के निर्माण के लिए आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने तब थे। उनका जीवन दर्शन केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक एवं नैतिक दृष्टिकोण से भी मानव जीवन को दिशा देने वाला है।
भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में अपनाएं। अहिंसा व सत्य के मार्ग पर चलकर समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे को सुदृढ़ करें और हम सब हर्षोल्लास से महावीर जयंती मनाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी को उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर ही समाज में सच्चे अर्थों में शांति और भाईचारा स्थापित किया जा सकता है।