27 C
Bhopal

उधमपुर में तीन सीआरपीएफ जवानों का बलिदान, खाई में पलटा बंकर वाहन, 15 घायल

प्रमुख खबरे

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां के उधमपुर में सीआरपीएफ का बंकर व्हीकल अचानक बेकाबू होकर खाई में पलट गया है। इस हादसे तीन जवान शहीद हो गए है। दो जवानों ने मौके पर जबकि एक की हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं 15 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुरुवार सुबह 10.30 बजे बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में हुआ। सीआरपीएफ ने इस हादसे की पुष्टि की है। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है।

सीआरपीएफ ने जानकारी दी कि ऑपरेशन समाप्त होने के बाद 187 बटालियन का बंकर व्हीकल जवानों को लेकर कदवा से बसंतगढ़ जा रहा था। बंकर वाहन में कुल 23 जवान सवार थे। जैसे ही वाहन कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर पहुंचा, तो वहां वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

केन्द्रीय मंत्री ने जताया दुख
हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लिखा, कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के साथ हुई सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर व्यथित हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। स्थानीय लोग स्वेच्छा से मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जा रही है।

यह बोले एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उधमपुर के निकट एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे