26.1 C
Bhopal

रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी, यह सिर्फ नौकरी नहीं देश सेवा अवसर है

प्रमुख खबरे

भारतीय डाक विभाग, भारत सरकार की पहल पर शुक्रवार को देशभर में 17वाँ “रोजगार मेला” आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय आयोजन में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में चयनित 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 248 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। यह कार्यक्रम देश के 40 शहरों में एक साथ आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर युवाओं और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा,“यह केवल नौकरी नहीं, बल्कि देश सेवा का एक अवसर है। आप ईमानदारी और ‘नागरिक देवो भवः’ की भावना के साथ कार्य करें और विकसित भारत के सपने को साकार करें।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक रोजगार मेलों के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और यह युवा शक्ति ही भारत को नए शिखर पर पहुंचाएगी।

भोपाल में आयोजित समारोह में सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी शामिल हुए।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ विभागीय जिम्मेदारियाँ निभाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए पोस्टमास्टर जनरल ब्रजेश कुमार ने कहा कि चयनित उम्मीदवार अब ऐसे विभागों में काम करेंगे जो सीधे जनता की सेवा से जुड़े हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से जनसेवा के कार्य में जुटें।

कार्यक्रम का समापन निदेशक डाक सेवाएँ पवन कुमार डालमिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे