24.1 C
Bhopal

सीएम को जन्मदिन की बधाई देने भाजपा नेताओं का तांता, जानें किस-किस ने भेजा मोहन को बधाई संदेश

प्रमुख खबरे

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंगलवार को 60 जन्मदिन है। इस मौके पर भाजपा के आम से लेकर खास नेता तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक नाम शामिल हैं। अमित शाह ने सीएम डॉ. यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। केंद्रीय गृÞह मंत्री ने बाबा महाकाल से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन की मंगलकामना की है।

सीएम डॉ. यादव को भाजपा शासित राज्यों के सीएम ने भी बधाई दी है। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेंद्र पटेल, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। वहीं मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा, हितानंद शर्मा सहित कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और संगठन पदाधिकारी ने जन्म दिवस की बधाई दी।

मप्र के मंत्रियों ने भी सीएम को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, एंदल सिंह कंषाना, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, कृष्णा गौर, धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायकगण, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सीएम से भेंट कर उन्हें जन्म दिन की शुभकामनाएं दी।

सीएम ने पूजा-अर्चना के साथ की दिन की शुरूआत
सीएम डॉ. ने अपने जन्म दिन पर दिन की शुरूआत सीएम हाउस स्थित मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर की। उन्होंने निवास स्थित गौशाला में सर्व सुखदायिनी गौ माता की सेवा कर प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की तथा विकसित मध्यप्रदेश के सभी संकल्प पूर्ण करने के लिए गौ माता से आशीर्वाद प्राप्त किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे