भोपाल। मूंग की खरीदी नहीं होने से प्रदेश भर में विरोध हो रहा है। किसान कह रहे हैं कि उन्होंने मेहनत से खेती कर पैदावर ली है लेकिन खरीदी नहीं होने से उन्हें नुकसान हो रहा है। कांग्रेस भी किसानों की इस मांग का समर्थन कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सरकार को मूंग की खरीदी के लिए पत्र लिख चुके हैं। तब भी खरीदी शुरू होगी, यह तय नहीं है।
उधर किसान संगठन प्रदेश भर के जिलों में कलेक्टरों को सीएम के नाम ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। किसान परेशान इस बात से है क्योंकि कुछ ही समय बाद बारिश का सीजन शुरू हो जाएगा। मूंग संभालकर रखना मुश्किल होगा। साथ ही खरीफ की फसलों की बुवाई व उसके पहले उसकी तैयारियों के लिए रुपयों की जरुरतों है।
व्यापारी उठा रहे फायदा
सरकार की इस हठधर्मिता का फायदा कई व्यापारी उठा रहे हैं, खुले बाजार में मूंग की कीमत कम है। किसानों का कहना है कि यदि समर्थन पर खरीदी शुरू होती तो खुले बाजार में भी अच्छे दाम मिलते। कम से कम किसान समर्थन मूल्य पर मूंग तो बेच पाते। यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि खरीदी शुरू नहीं कराई तो प्रदेश भर में विरोध दर्ज कराया जाएगा।