कोलकाता। दुनिया के सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज आज शनिवार से होने जा रहा है। जिसका रोमांच 65 दिनों तक देखने को मिलेगा। इस दौरान 70 मैच खेले जाएंगे। सीजन का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता के इडन गार्डन्स मैदान में देखने को मिलेगा। हालांकि, शनिवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले पर बारिश के साये की आशंका है। इसके बावजूद क्रिकेट के रंग पर मनोरंजन का तड़का लगाने की पूरी तैयारी है।
यहा पर बता दें कि आईपीएल इतिहास का पहला मुकाबला भी आरसीबी और केकेआर के बीच खेला गया था। 2008 में खेले आईपीएल के पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी को धूल चटा दी थी। टीम उड़ गई थी। केकेआर ने तब चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में 20 ओवर्स में 222/3 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने 158* (73 गेंद) रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं आरसीबी की टीम महज 82 रनों पर सिमट गई थी। हालांकि अब दोनों टीमों में बहुत कुछ बदलाव हो चुका है। इस बार दोनों ही टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उरेंगी। केकेआर की कप्तानी जहां अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई। तो वहीं आरसीबी की की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी।
कोलकाता में बारिश की 74% संभावना
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले कोलकाता से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। दरअसल, आईपीएल सीजन का पहला मैच पूरी तरह रद्द हो सकता है, क्योंकि मौसम विभाग ने आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। एक्यूवेदर के अनुसार, शनिवार को कोलकाता में बारिश की 74% संभावना है, जबकि बादल छाए रहने की संभावना 97% है। शाम को बारिश की संभावना 90% तक हो जाएगी। इसलिए यह लगभग तय है कि आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले दिन ईडन गार्डन्स में खूब बारिश होगी। केकेआर और आरसीबी परिणाम लाने के लिए पर्याप्त ओवर खेल पाएंगे या नहीं, यह कहना भी फिलहाल मुश्किल है।
रिवर्स स्विंग का दिखेगा जलवा
बता दें कि आईपीएल-18 में कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव लार पर से प्रतिबंध को हटाकर किया गया है। कप्तानों की बैठक में सहमति के बाद गेंदबाज अब आईपीएल में गेंद को चमकाने के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर होगा जब गेंदबाज रिवर्स स्विंग के लिए लार का प्रयोग कर सकेंगे। अब यह देखना होगा कि इस बार रिवर्स स्विंग के दम पर भारी-भरकम स्कोर पर रोक लगेगी या पहली बार 300 का स्कोर देखने को मिलेगा।
रात के मैचों में बदली जा सकती है गेंद
लार के अलावा अन्य बदले गए नियमों में अंपायर को दूसरी गेंद देने का भी अधिकार होगा। शाम को खेले जाने वाले मैचों में अगर अंपायरों को लगता है कि ओस खेल पर अपना प्रभाव डाल रही है तो वह दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद के इस्तेमाल की अनुमति दे सकते हैं। साढ़े तीन बजे से होने वाले मैचों पर यह नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा टीमें ऊंचाई और आॅफसाइड की वाइड के लिए भी निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का उपयोग कर सकती हैं। हालांकि इंपैक्ट प्लेयर का नियम पहले की तरह बरकरार रहेगा।
धोनी, विराट, रोहित भी बिखेरेंगे चमक
इस बार पुराने धुरंधरों का जलवा भी देखने को मिलेगा। 264 आईपीएल मैच खेलने वाले धोनी चेन्नई की, 252 मैच खेलने वाले विराट आरसीबी और 257 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा मुंबई की शोभा बढ़ाएंगे। 185 मैच खेलने वाले रहाणे, 212 मैच खेलने वाले अश्विन, मनीष पांडे (171 मैच) रविंद्र जडेजा (240 मैच) की चमक भी देखने को मिलेगी।
नए कोच और सहयोगी स्टाफ भी जुड़े
कई टीमों ने कोचिंग और सहयोगी स्टाफ में भी बदलाव किया है। रिकी पोंटिंग दिल्ली को छोड़कर पंजाब में मुख्य कोच बने हैं। हेमांग बदानी को दिल्ली का मुख्य कोच बनाया गया है। पीटरसन दिल्ली के मेंटर बनाए गए हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में राजस्थान लौट आए हैं। ड्वेन ब्रावो केकेआर के मेंटर होंगे। दिनेश कार्तिक आरसीबी के मेंटर बने हैं।