24.8 C
Bhopal

सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा विपक्ष को, कांग्रेस नेत्री ने सरकार पर मढ़ा दोष, राहुल भी बोल चुके हैं ऐसा ही

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। लोकसभा के मानसून सत्र का आज चैथा दिन है, लेकिन आॅपरेशन सिंदूर और बिहार में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का शोर जारी है। यही नहीं, संसद की तीन दिन की कार्रवाई विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ चुकी है। विपक्ष का आरोप हमें इन मुद्दों पर बोलने नहीं दिया जा रहा है। इस मुद्दे पर अब वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का बडा बयान सामने आया है। उन्होंने भी राहुल गांधी की तरह आरोप लगाया है कि विपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि जब भी विपक्षी नेता बोलना चाहते हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया जाता। हम चर्चा की मांग करते रहे हैं और उन्हें इस पर सहमत होना चाहिए। पिछले सत्र में मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ था कि व्यवधान सत्ता पक्ष की ओर से शुरू होता है। वे कोई विषय चुनते थे, ताकि हम उस पर प्रतिक्रिया दें। फिर हंगामा होता है और सदन स्थगित हो जाता था। यह उनके लिए बिल्कुल सही है।

राहुल ने भी लगाया यह था आरोप
बता दें कि इससे इससे पहले सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, सवाल ये है कि जो सदन में रक्षा मंत्री को बोलने देते हैं, उनके (सरकार) लोगों को बोलने देते हैं, लेकिन अगर विपक्ष का कोई नेता कुछ कहना चाहता है तो अनुमति नहीं है। मैं विपक्ष का नेता हूं, मेरा हक है, तो मुझे कभी बोलने ही नहीं देते हैं। ये एक नया एप्रोच है।

विपक्ष के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार
हालांकि, विपक्षी नेताओं के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया था। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा था कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह बस सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहती है। सत्र के दौरान अराजकता फैलाना कांग्रेस की आदत बन गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे