24.1 C
Bhopal

टीएमसी नेताओं की लड़ाई दीदी के लिए बना सिर दर्द, भाजपा ने कल्याण-कीर्ति की लड़ाई का वीडियो शेयर कर किया यह दावा

प्रमुख खबरे

कोलकात। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी में चल रही अंदरूनी लड़ाई अब सड़कों पर आ गई है। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें पार्टी के दो सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो उस वक्त का है, जब टीएमसी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर गया था। इस दौरान कल्याण बनर्जी कीर्ति आजाद पर बुरी तरह से बिफर गए थे। यही नहीं विवाद इतना बढ़ गया था कि पार्टी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने मामला शांत कराना पड़ा। पार्टी के दो सांसदों के बीच हुआ यह विवाद पार्टी सुप्रीमों ममता बनर्जी के लिए सिरदर्द बन गया है। वहीं भाजपा को टीएमसी को घेरने का मौका मिल गया है।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया में एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि ये ग्रुप टीएमसी सांसदों का है और इसमें कल्याण बनर्जी किसी इंटरनेशनल लेडी का जिक्र करते हुए कीर्ति आजाद पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि टीएमसी सांसद बनर्जी और एक महिला सांसद के बीच विवाद चार अप्रैल को चुनाव आयोग मुख्यालय में हुआ था।

दोनों के बीच हुई जोरदार बहस
अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि टीएमसी ने अपने सांसदों को संसद भवन में इकट्ठा होकर ज्ञापन पर साइन करने का निर्देश दिया था। वहां से उन्हें चुनाव आयोग जाना था लेकिन जिस सांसद के पास ज्ञापन था, वो संसद भवन नहीं गए और सीधे चुनाव आयोग के आॅफिस चले गए। मालवीय का दावा है कि इस बात से दूसरे सांसद नाराज हो गए। इसी वजह से दोनों के बीच जोर-जोर से बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके बाद मामला बढ़ा और टीएमसी सांसदों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस मुद्दे पर कल्याण बनर्जी और एक सांसद के बीच तीखी बहस हुई।

ममता ने दोनों सांसदों को शांत रहने दी सलाह
मालवीय के मुताबिक ये मामला ममता बनर्जी तक पहुंचा तो उन्होंने दोनों सांसदों को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप में तीखी नोकझोंक हुई। मालवीय ने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। ये स्क्रीनशॉट ‘एआईटीसी एमपी 2024’ नाम के वॉट्सऐप ग्रुप के बताए जा रहे हैं। अमित मालवीय ने वॉट्सऐप बातचीत का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया उससे लगता है कि उनके बीच का झगड़ा निजी लांक्षण तक पहुंच गया। बातचीत में एक इंटरनेशनल महिला का जिक्र है। अमित मालवीय ने एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें कथित रूप से कल्याण बनर्जी जोर-जोर से बोलते नजर आ रहे हैं और कोई महिला उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही हैं।

कल्याण बनर्जी स्वीकार की विवाद की बात
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जब वह और पार्टी के अन्य सांसद चुनाव आयोग मुख्यालय में पार्टी का ज्ञापन देने गए थे तो तकरार हुई थी। उन्होंने इसका दोष महिला सांसद पर मढ़ा। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं। महिला सांसद चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों से मुझे गिरफ्तार करने के लिए कह रही थी। बनर्जी ने कहा कि वे मुझे जेल भेजने वाले कौन होते हैं? उन्होंने मुझे गालियां दीं। संसद में मैं ही लड़ता हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो केवल एक विशिष्ट औद्योगिक घराने से ग्रस्त हो। सिर्फ इसलिए कि महिला सांसद धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह किसी का अपमान कर सकती है।

टीएमसी नेताओं ने बताई वजह
टीएमसी के एक नेता ने बताया कि पार्टी प्रतिनिधिमंडल के चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचने के बाद कल्याण बनर्जी ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को लेकर महिला सांसद के साथ बहस की। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से हस्तक्षेप करने को कहा और महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। दोनों सांसदों ने कथित तौर पर इस घटना के बारे में ममता बनर्जी से मौखिक शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच सांसदों के व्हाट्सएप ग्रुप पर बहस हुई। बनर्जी ने दावा किया कि कीर्ति आजाद ने ही मुझे उकसाया और मुझे क्या करना है, इस बारे में उपदेश दे रहे थे। उन्होंने व्हाट्सएप चैट लीक कर दी है।

कल्याण बनर्जी पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप
वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कल्याण बनर्जी पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया। रॉय ने कहा कि उन्होंने जो किया है, उससे पार्टी की छवि खराब हुई है। कल्याण बनर्जी को तुरंत मुख्य सचेतक के पद से हटा देना चाहिए। वह पार्टी में सभी के साथ दुर्व्यवहार और अपमान करते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे