नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंगलवार-बुधावर की दरम्यानी रात इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक कर 9 आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इनमें 7 लश्कर-ए-तैयबा और 2 हिजबुल के शामिल है। इसके अलावा 100 से अधिक दहशतगर्दों को मौत के घाट उतार दिया। मरने वालों में अजहर मसूद के परिवार के 10 लोग और उसके चार गुर्गे भी शामिल है। खास बात यह है कि भारत के जवाबी हमले से हुए नुकसान की बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी कुबूल कर ली है।
शहबाज शरीफ ने संसद से देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कल रात हमें पल-पल की अपडेट मिल रही थी। भारत पूरी तैयारी के साथ आया था और 80 फाइटर जेट से पाकिस्तान में 6 जगहों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमारे ‘दुश्मन’ ने रात के अंधेरे में हम पर हमला किया, लेकिन अल्लाह की दुआ से हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम रही। उन्होंने कहा कि इस हमले में बच्चों समेत कई नागरिक मारे गए। अल्लाह उन्हें बख्शे और जन्नत में जगह दे। पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, भारत ने जल्दबाजी में करवाई की और भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिया कि हम इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं।
भारत ने स्वीकार नहीं की हमारी पेशकश
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि 22 अप्रैल से लगभग हर दिन हमें सूचना मिल रही थी कि हमला होने वाला है। उन्होंने गीदड़भभकी दी कि ‘जब भी कोई उकसावे की स्थिति होगी, हमारी सेनाएं जवाबी कार्रवाई के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहेंगी।’ शरीफ ने कहा कि हमने कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की है, मैं खुद तुर्की के दौरे पर था, जब हमें पहलगाम हमले की खबर मिली। हमने तभी साफ कर दिया था कि इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमने कहा था कि हम भी सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन भारत ने हमारी पेशकश स्वीकार नहीं की।
एयर स्ट्राइक के बाद क्या बोले शहबाज?
भारत की एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान की धरती पर 5 जगहों पर पर “कायराना हमले” किए गए हैं। पीएम शहबाज शरीफ ने लिखा कि ‘पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है। शरीफ ने कहा कि पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है।