27.4 C
Bhopal

तीन दिन की छुट्टी के बाद बमबम हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही झूमें, पढ़ें खबर

प्रमुख खबरे

मुंबई। तीन दिन की छुट्टी के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गुलजार दिखाई दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही शानदार तेजी दिखी। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स जहां आज 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 पर कारोबार कर रहा है तो वहीं, 539 अंक उछलकर 23,368.35 पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक में भी शानदार तेजी देखी जा रही है। यह 1127 अंक चढ़कर 52130 पर कारोबार कर रहा है।

शेयर बाजार में तेजी का बड़ा कारण ट्रंप की ओर से टैरिफ को 90 दिनों तक रोकना रहा है। वहीं आरबीआई की ओर से रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने के बाद बैंकिंग शेयर भी अच्छे ग्रोथ दिखा रहे हैं। जिस कारण निफ्टी बैंक भी उछाल पर है। इसके अलावा, हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है, जिससे ये शेयर मार्केट को ऊपर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

ऐसी रही बाजार की चाल
वैश्विक आशावाद और व्यापार तनाव कम होने की उम्मीदों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। यह तेजी अमेरिकी सरकार के हालिया बयानों और टैरिफ पर रोक से जुड़ी कार्रवाइयों के बाद आई। टैरिफ में संभावित राहत के संकेत के बीच निफ्टी 50 इंडेक्स 539.80 अंक या 2.36 फीसदी से अधिक उछलकर 23,368.35 अंक पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,679.20 अंक या 2.23 फीसदी बढ़कर 76,836.46 अंक पर खुला।

इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
संवर्द्धन मदरसन के शेयर में 7.41 फीसदी की तेजी आई है। वहीं टाटा मोटर्स 5 फीसदी, डीएलएफ के शेयर 4.46 फीसदी, भारत फ्रोज के शेयर में 6 फीसदी, मझगांव डॉक शिपयार्ड में 5 फीसदी, भारती हेक्साकॉम में 5.27 फीसदी, अनंत राज के शेयर में 7 फीसदी, केईसी इंटरनेशनलं’ के शेयर में 6 फीसीद और अंबर इंटरप्राइजेज में करीब 6 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

एनएसई पर 85 शेयरों में अपर सर्किट
एनएसई के 2,552 शेयरों में से 2,303 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि 188 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं 85 शेयर अपर सर्किट और 17 शेयर लोअर सर्किट पर कारोबार कर रहे हैं। 27 शेयर 52 सप्?ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 9 शेयर 52 सप्?ताह के निचले स्?तर पर हैं।

बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने बताया कि भारतीय बाजार आज सकारात्मकता देखने के लिए दृढ़ हैं। ट्रंप टैरिफ टैंट्रम्स का सबसे बुरा दौर शायद खत्म हो गया है। कम से कम 90 दिनों के लिए तो ऐसा ही है। बता दें कि अमेरिकी सीमा शुल्क ने हाल ही में सेमीकंडक्टर सहित प्रमुख उपभोक्ता और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स पर अस्थायी टैरिफ छूट की घोषणा की है। रविवार को अमेरिकी वाणिज्य सचिव ने स्पष्ट किया कि राहत अस्थायी है। ट्रंप ने एक पोस्ट में यह भी पुष्टि की कि ये उपाय अल्पकालिक हैं। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह नए सेमीकंडक्टर टैरिफ की घोषणा की जा सकती है।

वैश्विक बाजारों में भी हरियाली
वैश्विक बाजारों ने भी इन घटनाक्रमों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। सोमवार को एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजार सभी उच्च स्तर पर बंद हुए। प्री-मार्केट ट्रेडिंग में यूएस बिग टेक कंपनियों ने 6 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी। इस बीच भारतीय निवेशकों ने बाजार में विश्वास दिखाना जारी रखा। मार्च में नकदी की कमी के बावजूद भारतीय एसआईपी निवेशकों ने इक्विटी म्यूचुअल फंड में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जिससे बाजारों को मजबूत समर्थन मिला। 11 अप्रैल को पिछले सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध विक्रेता थे, जिन्होंने 2,519 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) शुद्ध खरीदार बने रहे, जिन्होंने 3,759 करोड़ रुपये का निवेश किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे