24.6 C
Bhopal

रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता: जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी धराया, NIAको दो साल से चकमा दे रहा था फिरोज

प्रमुख खबरे

रतलाम। रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजस्थान के जयपुर सीरियल ब्लास्ट की साजिश में शामिल आतंकी फिरोज खान को रतलाम पुलिस ने दबोच लिया है। फिरोज एनआईए का फरार आतंकी है। एनआईए ने उस पर 5 लाख का इनाम भी घोषित किया था। वह रतलाम का ही रहने वाला है। ये आतंकी अलसूफा संगठन से जुड़ा हुआ आरोपी है जो 2022 में राजस्थान के निंबाहेड़ा में हुए विस्फोटक बरामदगी मामले में वांछित था। पुलिस ने उसे उसकी बहन के रतलाम स्थित मकान से धर दबोच।

आतंकी फिरोज राष्ट्रीय जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस को लंबे समय से चकमा देकर फरार चल रहा था। आतंकी फिरोज जब ईद मनाने रतलाम आया, इसी दौरान पुलिस के इसे गिरफ्तार कर लिया। आतंकी फिरोज को रतलाम पुलिस ने सुबह 4 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी फिरोज पिछले दो सालों से पुलिस और जांच एजेंसियों को चकमा देकर फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह है पूरा मामला
दरअसल, 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में 12 किलो आरडीएक्स के साथ फकीर मोहम्मद, अल्तमस और सरफुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह सभी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट के लिए कार से आरडीएक्स लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार हुए सभी आंतकियों ने साजिश में शामिल 11 आतंकियों के नाम बताए थे। एनआईए ने 19 जुलाई 2023 को पुणे से आतंकी इमराम खान और महम्मद युनूस साकी को गिरफ्तार किया था। ये सभी आतंकी संगठन की स्लीपर सेल सूफा से जुड़े हुए हैं। लेकिन आतंकी फिरोज पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। एनआईए ने शहर में उस पर 5 लाख रुपए के इनाम वाले पोस्टर लगवाए थे।

जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की थी आतंकी साजिश
गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी रानीपुर के निवासी थे तथा फकीर मोहम्मद आनंद कॉलोनी का निवासी था। इनसे पूछताछ के पश्चात राजस्थान की टोंक पुलिस ने फरहान और मुजीब को भी गिरफ्तार किया था, वहीं रतलाम पुलिस ने इमरान- शरीफ खान निवासी मोहन नगर रतलाम आमीन फावड़ा आमीन समद को पकड़ कर राजस्थान पुलिस के हवाले किया था। इसके पश्चात नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की गई थी। पकड़ाए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था। यह जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की आतंकी साजिश थी। पकड़ा गया संदिग्ध पाउडर विस्फोटक था, जिससे जयपुर को दहलाने के आतंकी मंसूबे थे। सभी गिरफ्तार आतंकी सूफा संगठन से जुड़े हुए हैं और अब इनका मास्टर माइंड फिरोज फरार था जो अब रतलाम पुलिस की गिरफ्त में है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे