28.3 C
Bhopal

बुरहानपुर में गणेश विसर्जन चल समारोह के दौरान तनाव, देर रात तक पुलिस का फ्लैग मार्च

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम बिरोदा में रविवार देर रात गणेश विजर्सन के चल समारोह में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव की घटना के कारण माहौल बिगड़ गया। पथराव के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। गली-मोहल्लों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को तत्काल मौके पर पहुंचना पड़ा। देर रात तक इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

हनुमान चालीसा पाठ में सैकड़ों लोग शामिल थे। इसी बीच कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा माहौल बिगड़ गया। दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी खुद मौके पर पहुंचे।

भारी पुलिस बल ने हालात संभाले और भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी डीवीआर जब्त किया गया है, ताकि सच सामने आ सके। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एसपी बागरी ने कहा, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इलाके में शांति बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। झड़प की खबर मिलते ही विधायक अर्चना चिटनिस भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की और शांति बनाए रखने की अपील की।

रविवार देर रात तक पुलिस पूरे गांव में फ्लैग मार्च करती रही। गांव में तनाव जरूर है, लेकिन हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने साफ कहा है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे