पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है। तेजस्वी यादव की ओर से बिहार के लोगों के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार तंज कसते हुए कहा कि वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें।
पटना में यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं तो राहुल गांधी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताते हैं, लेकिन ये मात्र मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं। बिहार की जनता समझदार है और इनके सपने सिर्फ सपने रहेंगे, जो कभी पूरे नहीं हो सकते हैं।
बिहार की जनता अब बिहार को नहीं जलने देगी जंगलराज की आग में
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार नहीं सौंपेगी और इसे फिर से जंगलराज की आग में जलने नहीं देगी। बिहार की जनता को एनडीए सरकार में किए गए विकास कार्य पसंद हैं और वह एनडीए के पक्ष में वोट देकर एक बार फिर से बिहार में एनडीए सरकार लाएगी। यूपी के डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब बिहार में जंगलराज की यादें मिट रही हैं, और पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की योजनाएं खिल रही हैं।
एसआईआर को लेकर यह बोले यूपी डिप्टी सीएम
एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत में एसआईआर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का शुद्धिकरण स्वागतयोग्य कदम है। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार, घुसपैठियों, मृत व्यक्तियों और दोहराए गए नामों को हटाना तथा नव मतदाताओं को जोड़ना ही लोकतंत्र की मजबूती है। केवल बूथ कब्जा करने और तुष्टिकरण आधारित वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल तथा मुद्दा-विहीन विपक्ष ही इसका विरोध कर रहे हैं, जिसका कोई औचित्य देशवासियों की नजर में नहीं बचा है।



