24.1 C
Bhopal

गोवा में धार्मिक जुलूस में भगदड़, 6 की मौत 30 घायल

प्रमुख खबरे

उत्तरी गोवा में एक धार्मिक जुलूस के दौरान बड़ी भगदड़ मच गई. देर रात हुए इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी भगदड़ की खबर मिलते ही एक्शन में आ गए. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और पीड़ित परिवारों का दिलासा दिया.

श्री लैराई यात्रा नॉर्थ गोवा के शिरगांव में एक पारंपरिक धार्मिक आयोजन है, जो देवी लैराई के सम्मान में हर साल आयोजित किया जाता है. इस साल भी 2 मई की रात को यह जुलूस निकाला गया, जिसमें 40 से 50 हजार लोग शामिल हुए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक जगह पर ढलान होने की वजह से भीड़ एक साथ तेज चलने लगी, जिससे वहां भड़दड़ मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगदड़ के दौरान लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और कई लोग कुचल गए. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस हादसे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है. हम घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं.’ मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित करने का ऐलान किया है.

इस हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई मौतों से दुखी हूं. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है.’

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे