मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में हुई हिंसा के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है। नए अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक संजय कुमार जैन अब मऊगंज के नए कलेक्टर होंगे। वे अजय श्रीवास्तव की जगह लेंगे। वहीं एसपी रसना ठाकुर भी मऊगंज से हटाई गई। उनकी जगह अब दिलीप सोनी को पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
15 मार्च को शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने गांव के सनी द्विवेदी की बंधक बनाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। उसे छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी पत्थर, लाठी- डंडों से हमला कर दिया था। इसमें एसएएफ के एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई थी। वहीं, 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।