24.1 C
Bhopal

शिवराज की बहू ने भैरूंदा में दिया जोरदार भाषण, मौका था भाजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम, चर्चाओं का बाजार गर्म

प्रमुख खबरे

सीहोर। भाजपा ने कल रविवार को पार्टी का 46वां स्थापना दिवस मनाया। इस खास मौके मौके पर सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए है। सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। खास बात यह रही की भैरूंदा में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मप्र के पूर्व सीएम और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत बंसल शामिल हुई और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोरदार भाषण भी दिया। जिसके बाद से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि क्या अमानत बंसल शिवराज की राजनीतिक विरासत संभालेंगी।

बुधनी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबांधित करते हुए अमानत ने कहा कि मैं क्षेत्र की बेटी और बहू बनकर आपकी सेवा करती रहूंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पहली बार भैरूंदा की धरती पर आई हूं और जो स्वागत सत्कार किया गया है, उससे मैं अभिभूत हूं। साथ ही कहा कि कार्तिकेय जी की पत्नी व क्षेत्र की बेटी और बहू के रूप में जनता की सेवा करने का प्रयास करूंगी। इसके बाद वह अपने पति कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ भैरूंदा के खेड़ापति हनुमान मंदिर, भादाकुई में चल रहे याज्ञिक कार्यक्रम व गुलरपुरा हनुमान मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के मौके पर होने वाले 15 दिवसीय धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हुईं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि आने वाले समय में क्षेत्र में होने वाले याज्ञिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थित दर्ज कराऊं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के कल्याण की कामना की।

ससुर की तारीफ में पढ़ें कसीदे
इस दौरान अमानत ने शिवराज की भी खूब तारीफ की। अमानत ने इस दौरान कहा कि मेरे पिता तुल्य केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस क्षेत्र ही नहीं बल्कि देश की सेवा राजनीति के माध्यम से कर रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की जनता ने असीम प्यार और दुलार दिया है। इसके लिए वह सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करती हैं। यहां पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा सीट से कई बार विधायक रहे हैं। वह बुदनी भैरूंदा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हैं। यहीं नहीं वह कई बार सार्वजनिक मंचों ऐलान भी कर चुके हैं कि बुधनी जनता हमारे परिवार जैसी है। यहां पर आने के लिए उनका मन हमेशा आतुर रहता है, लेकिन रविवार को उनकी बहू अमानत ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के साथ उनके द्वारा मंच पर दिये गए वक्तव्य से यह स्पष्ट हो रहा है कि आने वाले दिनों में वह चौहान परिवार के उत्तराधिकारी के रूप में क्षेत्र की कमान संभाल सकती हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे