हालांकि अब शहर (जिला) कांग्रेस उज्जैन ने पीसीसी चीफ से इस्तीफा मांगने पर पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्षद राजेंद्र गब्बर कुवाल से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एमपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने जारी किए आदेश में लिखा है कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव (प्रभारी मध्यप्रदेश) शेषनारायण ओझा की स्वीकृति से तथा मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव के आदेशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिला इकाइयों के अन्तर्गत के विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनके विधानसभा इकाइयों के पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।
पर्यावरण दिवस पर अपने विधानसभा क्षेत्र की एक बावड़ी की सफाई के लिए पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय मंच से कहा कि शंकर लालवानी को पौने 12 लाख वोटों की जीत मिली है। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड हैै। शायद ही इसे कोई तोड़ पाए।
अनुपम राजन ने बताया कि काउंटिंग हाल में कैलकुलेटर, मोबाइल, आईपैड लाने पर रोक रहेगी है। कैलकुलेटर का उपयोग केवल अधिकारी कर पाएंगे। खास बात यह है कि काउंटिंग करने वाले व्यक्ति को चार जून को पता लगेगा कि किस टेबल में काउंटिंग करना है।
जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव बड़ा ही रोचक रहा, परंतु उसके बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा महंगाई, सबसे ज्यादा कृषक यातना एवं सबसे ज्यादा परेशानियां इस देश के लोगों ने सही हैं।