23.8 C
Bhopal

चैंपियन ट्राफी में पड़ोसी से हिसाब बराबर: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौदा, विराट ने जड़ा 51वां वनडे शतक

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियन ट्राफी का तीसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पड़ोसी को 6 विकेट रौंद दिया है। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर कर दिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली और श्रेयस अय्यर रहे। विराट ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं अय्यर ने 56 रनों की बेतरीन पारी खेली। हालांकि वह आउट हो गए थे।

दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने टास जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाकर आल आउट हो गई। वहीं भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता कर ली है। अगर न्यूजीलैंड 24 फरवरी को होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देता है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल खेलना फाइनल हो जाएगा। वहीं अगर पाकिस्तान एक भी मैच हारा तो चैंपियन ट्राफी से बाहर हो जाएगा।

पाक टीम ने थी सधी शुरुआत
पाकिस्तानी टीम की शुरूआत सधी रही। बाबर आजम और इमाम उल हक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप की। मोहम्मद शमी ने भी दिशाहीन गेंदबाजी करके भारत का काम मुश्किल किया। शमी ने मैच के पहले ही ओवर में पांच वाइड फेंके। भारतीय टीम को पहली सफलता हार्दिक पंड्या ने दिलाई, जिन्होंने 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर बाबर आजम को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। फिर दूसरे ओपनर इमाम उल हक (10) को अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो पर रनआउट किया।

पांचवें ओवर में लगा भारत को पहला झटका
भारत के पारी की बात करें तो टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। भारत को पहला झटका पांचवें ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा को शाहीन आफरीदी ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया। रोहित ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। रोहित के आउट होने के समय भारत का स्कोर 31 रन था। यहां से शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला। कोहली और शुभमन के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप हुई। लेग-स्पिनर अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया। गिल ने 52 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे

कोहली-अय्यर ने संभाला मोर्चा
गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी हुई। कोहली ने इस दौरान चार चौकों की मदद से 62 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 63 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रेयस 56 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस ने 67 गेंदों की पारी में पांच चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा। श्रेयस को खुशिदल शाह ने इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया। श्रेयस के बाद हार्दिक पंड्या (8) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विराट और अक्षर पटेल ने मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया।

विराट ने जड़ा 51 शतक
भारत से विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। विराट कोहली कावनडे इंटरनेशनल करियर का ये 51वां शतक था। कोहली ने खुशदिल शाह की गेंद पर चौका जड़कर ना अपना शतक पूरा किया, साथ ही भारत को भी जीत दिलाई। कोहली 111 गेंदों पर नााबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। विराट ने पारी में 15वां रन बनाते ही सबसे तेज 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे