नए शैक्षिणक सत्र की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीखों का एलान कर दिया है।
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, समर वेकेशन का लाभ सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को मिलेगा।
अगर आप भी किसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस बार छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई 2025 से शुरू होकर 15 जून 2025 तक रहेगा। यानी इस दौरान स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे और पढ़ाई से जुड़ी कोई भी गतिविधि नहीं होगी।
बात अगर शिक्षकों की करें तो उनके लिए समर वेकेशन थोड़े कम दिनों का होगा। शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होकर 31 मई 2025 तक रहेंगी। इसके बाद उन्हें स्कूलों में अपनी ड्यूटी फिर से शुरू करनी होगी।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने सिर्फ समर वेकेशन ही नहीं, बल्कि सालभर के कुछ प्रमुख त्योहारों के अवकाश भी घोषित कर दिए हैं। ये छुट्टियां भी सभी स्कूलों में एकसमान लागू होंगी।