24.6 C
Bhopal

छिंदवाड़ा के साथ जबलपुर आईजी का प्रभार भी संभालेंगे सचिन अतुलकर

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईपीएस सचिन अतुलकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में वे छिंदवाड़ा के आईजी हैं और डीआइजी छिंदवाड़ा का प्रभार भी उन्हीं के पास है। इसके अलावा अप आइपीएस अतुलकर को जबलपुर जोन के आईजी का प्रभार भी सौंप दिया गया है।

आइपीएस सचिन कुमार अतुलकर को डीआईजी छिंदवाड़ा से पदोन्नत कर आईजी बनाया गया था। साल 2024 के आखिरी दिन एमपी गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची में जिन पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया उनमें अतुलकर का नाम भी शामिल था।

आइपीएस सचिन कुमार अतुलकर को अब जबलपुर आइजी का प्रभार भी सौंपा गया है। जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए जिसके बाद छिंदवाड़ा आइजी अतुलकर को जबलपुर का भी प्रभार दिया गया है।

आइपीएस सचिन अतुलकर वर्तमान में छिंदवाड़ा के आइजी तो हैं ही, डीआइजी छिंदवाड़ा का भी प्रभार उन्हीं के पास है। अब तीसरे अहम दायित्व के रूप में जबलपुर के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे आईजी कुशवाह ने अतुलकर को चार्ज सौंपा।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे