21.8 C
Bhopal

सबलगढ़ एसडीएम को मुख्यमंत्री ने किया निलंबित

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबलगढ़, मुरैना के एस.डी.एम. अरविन्द माहौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई समझौता स्वीकार नहीं है।

एसडीएम श्री माहौर के विरुद्ध महिला से देर रात फोन पर अभद्र आचरण करने और नियम विरुद्ध पटवारियों के ट्रांसफर करने की गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा एसडीएम को निलंबित करने के ये निर्देश संभागायुक्त-चंबल को दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुद अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट कर जानकारी दी। एसडीएम अरविंद माहौर ने युवती से फोन पर गाली-गलौज की थी। सीएम ने चंबल कमिश्नर को अरविंद माहौर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार को मुरैना कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से एसडीएम की वीडियो समेत शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटा दिया था। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीएम माहौर को मुख्यालय में अटैच कर दिया था। उनकी जगह मेघा तिवारी को सबलगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया था।

इधर, शुक्रवार को सीएम ने एक्स पर लिखा- सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए भी गए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे