भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को टीटी नगर में शासकीय आवासीय परियोजना के प्रथम चरण में 364 आवासों का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने सरकारी कर्मचारियों को आवासों की चाबियां भी सौंपी। 116.26 करोड़ रुपए की लागत से बनाई इस भव्य बिल्डिंग का निर्माण स्मार्ट सिटी ने कराया है। है, जो टीटी नगर में होटल पलाश के ठीक सामने हैं। सीएम बिल्डिंग के निर्माण की तारीफ भी की। वहीं उन्होंने कैम्पस का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की घोषणा भी की।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम कहा कि सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों से जुड़ी कई विसंगतियां दूर कर रहे हैं। सातवें वेतनमान का गृह भाड़ा और अन्य भत्तों को पुनरीक्षित (रिवाइज्ड) करते हुए 1 अप्रैल से भुगतान करने का फैसला लिया है। प्रमोशन के मसले भी अटके पड़े हैं। प्रयास रहेगा कि सबको पदोन्नति मिले, इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। सबको जल्द प्रमोशन देंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश में भर्तियां खोल दी हैं। 5 साल में ढाई लाख पदों पर भर्ती करेंगे।
भोपाल में जीआईएस को लेकर घबरा रहे थे अधिकारी
इस दौरान सीएम ने भोपाल में आयोजित की गई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी जिक्र किया। सीएम ने कहा कि फरवरी में ही भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराई है। पहले कई अधिकारी घबरा रहे थे। समिट कैसे होगी? क्योंकि यहां हुई नहीं थी। व्यवस्था भी नहीं है, लेकिन हमने भी सोच लिया कि जीआईएस होगी तो भोपाल में ही होगी। भले ही रुकने के लिए टेंट सिटी ही क्यों न बनानी पड़े। अच्छी बात रही कि प्रधानमंत्री जी ने भी भोपाल में रात गुजारी।
बजट को लेकर सीएम ने कही यह बात
सीएम ने बजट को लेकर कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 52 हजार 680 रुपए हो गई है। भोपाल को आने वाले समय में मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाएंगे। अगले 25 साल बाद भोपाल की तस्वीर ही बदल जाएगी। भोपाल देश की सबसे सुंदर और स्वच्छ राजधानी है। उन्होंने, निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव और स्मार्ट सिटी सीईओ अंजू अरुण कुमार को अन्य बिल्डिंग का काम तीन-चार महीने में पूरा करने को कहा, ताकी उसका लोकार्पण कर सकें।