23.1 C
Bhopal

बांग्लादेश में राजस्थान की मेडिकल स्टूडेंट की मौत

प्रमुख खबरे

राजस्थान के झाालावाड़ जिले की पिड़ावा निवासी मेडिकल स्टूडेंट की बांग्लादेश में अचानक संदिग्ध मौत हो गई. छात्रा बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी. कॉलेज प्रशासन को शनिवार को छात्रा का शव उसके हॉस्टल के कमरे में मिला.

बाद में कॉलेज प्रशासन द्वारा बांग्लादेश पुलिस व परिजनों को छात्रा की मौत की सूचना दी गई. पिड़ावा उपखंड अधिकारी ने घटना की जानकारी दी है. वहीं, परिजन छात्रा का शव बांग्लादेश से भारत लाने के प्रयास में जुटे हैं.

पिड़ावा उपखंड अधिकारी दिनेश भलोत ने मंगलवार को छात्रा की मौत की पुष्टि कर बताया कि पिड़ावा कस्बा निवासी 19 वर्षीय छात्रा निदा खान बांग्लादेश की राजधानी ढाका में MBBS की पढ़ाई कर रही थी. शनिवार (27 सितंबर) को उसका शव हॉस्टल के कमरे में मिला है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के द्वारा बांग्लादेश पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तथा उसकी संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कराया गया है.

बांग्लादेश पुलिस छात्रा की मौत की जांच करने में जुटी हुई है. वहीं, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इधर छात्रा निदा की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन झालावाड़ जिले से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं, जहां से निदा खान के शव को बांग्लादेश से भारत लाने के कूटनीतिक तथा राजनीतिक प्रयास शुरू किए गए हैं. वहीं, निदा की मौत की खबर सुन परिवारजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं. फिलहाल, पिड़ावा सहित पूरे जिले में इस घटना को लेकर गम और आक्रोश का माहौल है.

रविवार सुबह निदा खान की मौत की सूचना बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक द्वारा दी गई थी. बांग्लादेश से निदा खान की बॉडी को भारत लाने की कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. भारत सरकार लगातार बांग्लादेश सरकार के संपर्क में है. मंगलवार शाम या बुधवार सुबह निदा खान का शव प्लेन से नई दिल्ली लाया जाएगा. इसके बाद परिजन शव को लेकर झालावाड़ पहुंचेंगे. – शाहनवाज, छात्रा के चाचा.

परिजनों ने सरकार से की बेटी के शव को जल्द भारत लाने की मांग : निदा खान का शव तीन दिन बीत जाने के बाद भी भारत नहीं पहुंचा है. ऐसे में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन बेटी के शव को घर लाने के लिए भारत सरकार से हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रहे हैं. मृतका के पिता अब्दुल अजीज ने बताया कहा कि उनकी बेटी निदा खान बांग्लादेश के ढाका में स्थित कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी.

उन्होंने कहा कि गत 27 सितंबर अल सुबह 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी ने जान दे दी है. जिसके बाद से ही परिजन बेटी के शव को भारत लाने के लिए बांग्लादेश में स्थित भारतीय दूतावास व भारत के विदेश मंत्रालय से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक छात्रा का शव भारत नहीं पहुंच पाया है. जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. परिजन लगातार सरकार से मिन्नतें कर रहे हैं कि उनकी बेटी के शव को जल्द से जल्द भारत लाया जाए.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे