24.2 C
Bhopal

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने कबूला गुनाह, मृतक बहनोई के परिवार से मिलने पहुंचे गोविंद ने कहा-हत्यारी बहन को मैं दिलवाऊंगा फांसी

प्रमुख खबरे

इंदौर। इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने एसआईटी के सामने पति राजा की हत्या करवाने का इकरार कर लिया है। शिलांग पुलिस द्वारा पेश किए गए ठोस सबूतों और कड़ाई से की गई पूछताछ के बाद सोनम ने राजा का मर्डर कराने का गुनाह कबूला। इस कबूलनामे के बाद सोनम के भाई गोंविद रघुवंशी ने बहन से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा कर दी है। इतना ही नहीं गोविंद बुधवार को मृतक बहनोई राजा के परिवार से मिलने पहुंचा। गोविंद ने राजा की मां उमा देवी से बातचीत में अपनी बहन सोनम की करतूत पर शर्मिंदगी और गुस्सा जाहिर किया। साथ ही कहा कि राजा का केस मैं खुद लड़ूंगा और अपनी हत्यारी बहन को फांसी दिलवाऊंगा।

गोविंद ने उमा देवी को बताया कि गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में सोनम से उसकी सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हो पाई, क्योंकि पुलिस मिलने नहीं दे रही थी। इसी बीच गोविंद ने अपनी बहन सोनम से पूछा, क्या तेरा इस हत्याकांड में हाथ है? सोनम ने पहले इनकार किया, लेकिन जब गोविंद ने दबाव डाला और कहा कि तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी और राज कुशवाह ने अपना गुनाह कुबूल लिया है, तो सोनम नजरें नीची हो गईं और वह गोविंद की आंख से आंख नहीं मिला पाई।

गोविंद ने आगे बताया, बचपन से मैंने उसे देखा है। उसकी नजरें चुराने से मुझे पता चल गया कि वह हत्या में शामिल है। गुस्से में गोविंद ने सोनम को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया। गोविंद रघुवंशी भाई ने कहा, हमें 100 फीसदी यकीन है कि सोनम ने ही हत्या करवाई है। सबूतों के आधार पर यह साफ है। हमने राजा रघुवंशी के परिवार से माफी मांगी है। यदि सोनम दोषी है, तो उसे फांसी होनी चाहिए।

राजा की मां का बयान
उमा देवी ने मीडिया को बताया, गोविंद अपनी बहन की करतूत से बहुत शमिंर्दा और गुस्से में है। उसने कहा कि वह सोनम को सजा दिलवाने के लिए हमारे साथ है। उमा ने बताया कि गोविंद मंगलवार को इंदौर पहुंचा और सीधे उनके घर आया। उन्होंने कहा, हमने गोविंद को माफ कर दिया, क्योंकि उसे साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। अब हम सभी मिलकर सोनम और अन्य हत्यारों को सजा दिलवाएंगे। गोविंद ने वादा किया कि वह राजा के परिवार के साथ मिलकर न्याय की लड़ाई लड़ेगा।

हत्याकांड और साजिश
मेघालय पुलिस के ‘आॅपरेशन हनीमून’ ने खुलासा किया कि सोनम ने 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की हत्या की साजिश रची। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन हत्यारों के साथ मिलकर राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या करवाई। पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, और सोनम का रेनकोट जैसे सबूत मिले। सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था।

परिवार और समाज की मांग
इधर, इंदौर में मृतक राजा का परिवार और रघुवंशी समाज सोनम और अन्य आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है। गोविंद ने भी हत्यारों को सजा की मांग दोहराई है। पुलिस इस साजिश की गहन जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे