24.2 C
Bhopal

बिहार में राहुल आज करेंगे चुनावी शंखनाद, निशाने पर रहेगी एनडीए सरकार, दौरे से पहले एक्स पर जनता से की यह अपील

प्रमुख खबरे

पटना। बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव होने में अभी 8 महीने वक्त है, लेकिन राजनीतिक दलों से अभी से अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी एक विशाल सभा कर बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे। इस दौरान बिहार की एनडीए सरकार पर भी जुबानी हमला बोलेंगे। भाजपा-जदयू पर तीखा वार करने के लिए राहुल ने तैयारी भी की है। इसके लिए उन्होंने ‘एक्स’ के जरिए बिहार की जनता से अपील की भी है।

बिहार रवाना होने से पहले राहुल गांधी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बिहार के युवा साथियों मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आइए, सवाल पूछिए, आवाज उठाइए- सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। सफेद टी-शर्ट मूवमेंट में हिस्सा लीजिए। रजिस्टर कीजिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।’

बिहार में 2020 में कब हुए थे चुनाव, किसके बीच था मुकाबला?
बता दें किनीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल यानी 2025 में 22 नवंबर तक है। ऐसे में बिहार में नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहित लग जाएगी और अक्टूबर से नवंबर के शुरूआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है। पिछले चुनाव की बात करें तो बिहार में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव 28 अक्तूबर 2020 से 7 नवंबर 2020 तक आयोजित किए गए थे। मतगणना 10 नवंबर को कराई गई। यह मुकाबला सत्तासीन एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच था। उस वक्त एनडीए में भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी शामिल थीं, जबकि महागठबंधन में राजद, वाम दल और कांग्रेस शामिल थीं।

कैसे थे नतीजे?
243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) को 125 सीटों पर जीत मिली थी। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे ज्यादा 74 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को 43 सीटें मिली थीं। इसके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को 4 सीटें हासिल हुई थीं। दूसरी तरफ महागठबंधन को बिहार में 110 सीटों पर जीत मिली थी। इनमें से राजद को सबसे ज्यादा 75 सीटें, कांग्रेस को 19 सीटें, वाम दलों (सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई-एमएल) को 16 सीटें मिली थीं। वहीं, अन्य दलों में लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा), जो कि अब एनडीए का हिस्सा है, को 1 सीट और एआईएमआईएम को पांच सीटें मिली थीं। बसपा को एक और 1 निर्दलीय प्रत्याशी की भी जीत हुई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे