24.2 C
Bhopal

तमिलनाडु को सौगात: PM ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेल्वे ब्रिज का किया लोकार्पण, भाषा को लेकर स्टालिन पर जमकर निकाली भड़ास

प्रमुख खबरे

रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरा पूरा कर रविवार को स्वदेश लौट आए हैं। भारत पहंंचने के बाद पीएम मोदी काम पर भी लग गए। उन्होंने अपने की काम की शुरूआत तमिलनाडु से की। पीएम मोदी ने रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु में 8300 करोड़ रुपये के रेल और सड़क प्रोजेक्ट्स का रविवार को लोकार्पण किया गया। इसमें रामेश्वरम में बने नए वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (पम्बन ब्रिज) भी शामिल हैं। बता दें कि पंबन ब्रिज एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्र पुल है। 2.08 किमी लंबे ब्रिज की नींव नवंबर 2019 में मोदी ने ही रखी थी। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने भाषा को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर जोरदार हमला बोला।

रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपीए सरकार की तुलना में तमिलनाडु को अधिक धनराशि दी है, लेकिन कुछ लोग इस लेकर रोते ही रहते हैं। उन्होंने डीएमके नेताओं पर तमिल की जगह अंग्रेजी में अपने पत्रों पर हस्ताक्षर करने को लेकर भी सवाल उठाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के कई नेताओं से उन्हें पत्र मिलते हैं, लेकिन कभी भी उनपर तमिल में हस्ताक्षर नहीं किए हुए होते हैं। अगर तमिल भाषा पर इतना गर्व है तो तमिल में हस्ताक्षर करना चाहिए। तमिल भाषा और तमिल विरासत को दुनिया को हर कोने में पहुंचाने के लिए सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

पिछली सरकार की तुलना में तीन गुना अधिक किया धन आवंटित
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं तमिलनाडु सरकार से तमिल भाषा में मेडिकल पाठ्यक्रम शुरू करने का आग्रह करूंगा ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकें। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हमारे देश के युवाओं को डॉक्टर बनने के लिए विदेश न जाना पड़े। पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं।’ पीएम मोदी ने स्टालिन का नाम लिए बिन कहा, केंद्र सरकार ने पिछले एक दशक में राज्य के विकास के लिए पिछली सरकार की तुलना में तीन गुना अधिक धन आवंटित किया है। उन्होंने कहा, 2014 से अब तक हमने तमिलनाडु के विकास के लिए जितना धन मुहैया कराया है, वह सत्ता में रहने के दौरान इंडी गठबंधन की तुलना में तीन गुना अधिक है। उस समय डीएमके इंडी गठबंधन का हिस्सा थी। तमिलनाडु का रेल बजट भी सात गुना बढ़ गया है। कुछ लोगों को बिना वजह रोने की आदत होती है, वे इस पर रोते रहते हैं।

रामनवमी पर रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करने का सौभाग्य मिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज राम नवमी का पावन पर्व है। इस खास मौके पर रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करने का सौभाग्य मिला। अब से कुछ समय पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला का सूर्य की किरणों ने भव्य तिलक किया है। भगवान श्रीराम का जीवन, उनके राज्य से मिलने वाली सुशासन की प्रेरणा राष्ट्र निर्माण का बड़ा आधार है। रामनवमी के अवसर पर तमिलनाडु में 8300 करोड़ की विकास परियोजनाओं को समर्पित करने का अवसर मिला।

भारत ने 10 वर्षों में अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया
पीएम ने कहा कि बीते 10 वर्षों में, भारत ने अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया है। इतनी तेज ग्रोथ का एक बड़ा कारण हमारा शानदार मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। बीते 10 वर्षों में हमने रेल, रोड, एयरपोर्ट, पानी, पोर्ट, बिजली, गैस पाइप लाइन जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब 6 गुना बढ़ाया है। पीएम ने कहा कि ऐसा नगर (रामेश्वरम) जो हजारों साल पुराना है, अब वह 21वीं सदी की इंजीनियरिंग के चमत्कार से जुड़ रहा है। पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है। अब इसके नीचे से बड़ी-बड़ी जहाज गुजरेंगी और ट्रेन अब और अधिक तेजी से गुजरेंगी।

देश में कई मेगा प्रोजेक्ट्स का चल रहा निर्माण
आज देशभर में कई मेगा प्रोजेक्ट्स का निर्माण चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में से एक चिनाब ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है। मुंबई में अटल सेतु बनकर तैयार हो गया है। यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है । असम का बोगीबील ब्रिज ब्रह्मपुत्र नदी पर बना है। यह देश का सबसे बड़ा रेल रोड ब्रिज है। ये सब भारत के विकास की रफ्तार और हमारे इंजीनियरों की क्षमता का प्रमाण हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे