पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशानुसार आज पीटीआरआई जहांगीराबाद में जिला स्तर पर पुलिस विभाग के मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारियों हेतु “पुलिस मीडिया प्रबंधन, मीडिया ट्रेंड्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग” पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की संचार प्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना था। इस कार्यशाला के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को मीडिया से संवाद की रणनीतियाँ, सकारात्मक प्रस्तुति, सूचना साझा करने की प्रक्रिया एवं पत्रकारों के साथ समन्वय स्थापित करने के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक अंशुमान सिंह ने किया। कार्यशाला में विशेष अतिथी के रूप में सीएम हाउस पीआरओ ज्वाईंट डायरेक्टर अशोक मनवानी तथा पुलिस उप महानिरीक्षक टी.के.विद्यार्थी उपस्थित रहें। इसके अलावा पीएसओ टू डीजीपी विनीत कपूर, एसओ टू डीजीपी मलय जैन सहित प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस मीडिया का कार्य संपादन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। साथ ही शहडोल पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव एवं उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा वर्चुअली उपस्थित रहें।
हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सही सूचना, सही समय पर जनता तक पहुंचे, और अफवाहों को समय रहते रोका जा सके- एडीजी ए.साईं मनोहर
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए.साईं मनोहर ने कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस, मीडिया और पब्लिक—तीनों समाज के स्तंभ हैं। मीडिया के माध्यम से पुलिस की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होती है। सोशल मीडिया आज सूचना का तीव्र माध्यम है, अतः पुलिस मीडिया सेल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि सही सूचना, सही समय पर जनता तक पहुंचे, और अफवाहों को समय रहते रोका जा सके।
कार्यशाला के दौरान अशोक मनवानी ने पुलिस अधिकारियों को जनसंपर्क विभाग की स्थापना, कार्यप्रणाली, प्रमुख शाखाएँ तथा पत्रकारिता के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी।
पुलिस उप महानिरीक्षक टी.के. विद्यार्थी द्वारा पुलिस मीडिया प्रबंधन विषय पर प्रभावशाली मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मीडिया प्रबंधन पुलिसिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। एक सशक्त और प्रशिक्षित पुलिस मीडिया सेल न केवल संगठन की छवि को सुदृढ़ करती है, बल्कि जनविश्वास को भी मजबूती प्रदान करती है। हर सूचना का प्रभाव होता है इसलिए जरूरी है कि मीडिया के साथ संवाद सटीक, संवेदनशील और समयबद्ध हो। प्रशिक्षण एवं सतत अपडेट ही सफल मीडिया प्रबंधन की कुंजी है।