भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी सेवकों के लिए खुशखबरी है। दरअसल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में आयोजित मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी कर्मचारियों का 5 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है। महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद जहां सरकारी कर्मचारियों को 55 फीसदी डीए मिलेगा। वहीं सरकार को 175 करोड़ का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि यह वृद्धि दो किस्तों में लागू की जाएगी-1 जुलाई 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% अतिरिक्त महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एरियर की राशि पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक वितरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य करती रही है और आने वाले समय में शासकीय कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई और फैसले लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारियों की वर्षों से लंबित पदोन्नति संबंधी मांग पर अहम संकेत दिया है।
कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर यह बोले सीएम
सीएम ने कहा, कर्मचारियों के प्रमोशन की मांग लंबे समय से चल रही है। 2016 से यह मांग लंबित है हम प्रयास कर रहे हैं कि सभी कर्मचारियों के सभी वर्गों के प्रमोशन जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि 2016 से प्रमोशन का मामला कई कारणों से मामला उलझा हुआ है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार बीच का रास्ता निकाल रही है और जल्द ही इस पर निर्णय लेकर घोषणा की जाएगी। सीएम ने यह भी बताया कि प्रमोशन के मुद्दे को सुझाने के लिए मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकाला जाए। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।
कर्मचारी संघ के महामंत्री ने सीएम की घोषणा का किया स्वागत
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महंगाई भत्ते में 5% की वृद्धि की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से जुलाई 2024 से 3% और जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ता एवं राहत बढ़ाने की मांग लगातार की जा रही थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, न केवल 5% महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है, बल्कि जुलाई 2024 से अप्रैल 2025 तक का एरियर भी दिया जाएगा, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को 775 रुपये से लेकर 7500 रुपये तक का सीधा लाभ मिलेगा।
महंगाई से निपटने के लिए दिया जाता है डीए
महंगाई बढ़ने के बावजूद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए महंगाई भत्ता यानी, डीए दिया जाता है। डीए की दरें आॅल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर तय होती हैं, और यह हर 6 महीने में अपडेट होती है। बता दें कि भारत में दो तरह की महंगाई होती है। एक रिटेल यानी खुदरा और दूसरा थोक महंगाई। रिटेल महंगाई दर आम ग्राहकों की तरफ से दी जाने वाली कीमतों पर आधारित होती है। इसको कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स भी कहते हैं।