पुंछ। पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को कल्पना से परे जवाब दिया है। इंडियन एयर फोर्स ने 6-7 मई की दरम्यानी रात एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है। भारत के हाथों बुरी तरह से पिटने के बाद भी पड़ोसी अपनी नापाक हरकातों से बाज नहीं आ रहा है। भारत की एयरस्ट्राइक से बौखलाया पड़ोसी जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान संघ विराम को तोड़ते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर रहा है। पाक सेना द्वारा की जा फायरिंग में रिहायसी इलाकों को निशाना जा रहा है। पड़ोसी के हमले में अब तक अबतक 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 के करीब घायल हुए हैं।
पाकिस्तान की तरफ से 07 और 08 मई की दरमियानी रात सीमा पार स्थित गांवों में मोर्टार गोले दागे गए हैं, जिससे पुंछ,तंगधार कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाके शामिल हैं। हालांकि भारतीय सेना ने भी उसको करारा जवाब दिया है। सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना एलओसी पार छोटे हथियारों और तोपों का उपयोग करते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की।
अलर्ट मोड में इंडियन आर्मी
‘आॅपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना अलर्ट मोड पर है। हर हलचल पर बारीकी से निगरानी की जा रही है। कश्मीर के दस जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां फिलहाल रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान की कायरतापूर्ण हरकत से मासूम लोग निशाने पर हैं। पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों में वो गोलीबारी की जा रही है।
पुंछ के लोगों का पलायन
पाकिस्तान एलओसी पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिससे नागरिक हताहत हो रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से 13 घातक और 59 गैर-घातक फायरिंग की गई हैं। पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है। पुंछ शहर करीब खाली हो चुका है। ज्यादातर लोग पलायन करके जा चुके हैं, कई लोग पैदल ही भाग रहे हैं। शहर में हालात बेहद गंभीर है, पाकिस्तान मोर्टार शेल दागे हैं।
भारी हथियारों से पाकिस्तान ने की फायरिंग
उरी में पाकिस्तान की फायरिंग की वजह से घरों को नुकसान हुआ है। इलाके में कई लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से जब गोलीबारी की जा रही थी, तो भारत भी जवाब दे रहा था। पिछले 13 दिनों में पाकिस्तान की तरफ से छोटे हथियारों से हमले किए गए थे लेकिन आॅपरेशन सिंदूर होने के बाद पाकिस्तान ने एलओसी बॉर्डर के इलाको में भारी हथियारों से फायरिंग की गई है और लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।