24.2 C
Bhopal

मोहन के मंत्री को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने फेसबुक पर किया पोस्ट, महकमे में हड़कंप

प्रमुख खबरे

भोपाल। मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली हैं। विजय शाह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। धमकी के बाद से शाह की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। लेकिन सरकार से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है। धमकी देने वाले आरोपी का नाम मुकेश दरबार है। आरोपी ने 2 दिन के अंदर मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बचह्ण. एक आॅडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया। जिंदा रहने दो। उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा। मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा। ये बात तय है।

वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुकेश दरबार के खिलाफ हरसूद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और आरोपित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे