24.8 C
Bhopal

फाइबर से फैशन तक मध्यप्रदेश की पहचान

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में शीर्ष अपैरल और टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ राउंड टेबल बैठक की।

मीटिंग में निवेश बढ़ाने, राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने और औद्योगिक माहौल को और अनुकूल बनाने पर चर्चा हुई।

मध्यप्रदेश सरकार ने परिधान और वस्त्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में शीर्ष अपैरल और टेक्सटाइल ब्रांड्स के प्रतिनिधियों के साथ राउंड टेबल बैठक की।

मीटिंग में निवेश बढ़ाने, राज्य के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने और औद्योगिक माहौल को और अनुकूल बनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान राज्य सरकार और ब्रांड्स एंड सोर्सिंग लीडर्स एसोसिएशन (BSL) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर भी किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है। ग्रीन एनर्जी, ऑर्गेनिक कॉटन, मजबूत उत्पादन क्षमता और उद्योग-अनुकूल नीतियां मध्यप्रदेश को वैश्विक ब्रांड्स के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाती हैं। उन्होंने ‘मेड इन एमपी – वियर एक्रॉस द वर्ल्ड’ के लक्ष्य को साकार करने का संकल्प दोहराया।

टेक्सटाइल सेक्टर में 3,513 करोड़ का निवेश

मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक टेक्सटाइल सेक्टर में 3,513 करोड़ रुपये का निवेश आया है। पीएम मित्र पार्क के भूमि-पूजन से पहले ही 16,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की टेक्सटाइल पॉलिसी देश में सर्वश्रेष्ठ है और उद्योग शुरू करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अनुमतियों की संख्या घटाकर 10 कर दी गई है। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 लाख रुपये प्रति उड़ान की सब्सिडी दी जा रही है।

 डॉ. यादव ने कहा कि एक साल में 3 मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं और 6 और जल्द लोकार्पित होंगे। ऊर्जा क्षेत्र में एमपी देश को सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रहा है और दिल्ली मेट्रो भी मध्यप्रदेश की बिजली से संचालित हो रही है। किसानों के लिए सोलर पंप और बिजली बिल माफी जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने आए हुए प्रतिनिधियों को सांची के बौद्ध स्तूप, भीमबैठका के शैल चित्र और उज्जैन के महाकाल मंदिर जैसे स्थलों की यात्रा का निमंत्रण देते हुए कहा कि निवेशक यहां की सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन क्षमता को भी जानें।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे