24.8 C
Bhopal

विस में मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक हुआ पारित

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पास हो गया, इस विधेयक में सरकार ने नियमों का उल्लंघन कर सड़कों पर दौड़ने वाले सवारी वाहनों और मालवाहक वाहनों में जुर्माने की राशि में संशोधन का प्रावधान किया है।

परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए संशोधन विधेयक की जानकारी दी और कहा कि  इस संशोधन के पीछे परिवहन विभाग में पारदर्शिता लाना मकसद था अब कोई अधिकारी कर्मचारी जुर्माने, चालान में शासन को राजस्व हानि नहीं पहुंचा सकेगा और ना आरोप लगा सकेगा।

राजस्व चोरी पर लगेगी लगाम, पारदर्शी होगी व्यवस्था

परिवहन मंत्री ने बताया पहले बस या मालवाहक वाहन को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा जाता था जुर्माने का केलकुलेशन किया जाता था उसमें किलोमीटर देखे जाते थे जुर्माना दो गुना तक कर दिया जाता था ऐसे में पेनाल्टी के कम ज्यादा होने की गुंजाईश रहती थी हमने ये सब बंद किया है।

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अब यदि कोई बस या अन्य सवारी वाहन नियमों का उल्लंघन करते हुए सड़क पर चलता मिला, या पेपर की कमी मिली तो उसपर प्रति सीट 1000/- रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला जायेगा इसी तरह अब मालवाहक वाहन पर टन के हिसाब से जुर्माना लगाये जायेगा जिसे चार गुना तक बढ़ाया जा सकता है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे