23.1 C
Bhopal

मप्र सरकार उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक को भी देगी 5000 रुपये प्रतिमाह

प्रमुख खबरे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में रोजगार और औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भाईयों को 5000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि और लाड़ली बहनों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद देगी। मुख्यमंत्री ने भोपाल के आचारपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश अब विकास और निवेश की नई कहानी लिख रहा है, जहां हर दिन उद्योगों की वर्षा हो रही है और सावन अब महीने भर का नहीं, पूरे साल का हो गया है। मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को  भोपाल के अचारपुरा में औद्योगिक इकाईयों के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कही। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अब उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक भाइयों को अब 5000 रुपए प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी। वहीं बहनों को दिवाली के बाद 1500 रुपए प्रतिमाह की स्थायी सहायता मिलेगी, जिसे 2028 तक बढ़ाकर 3000 रुपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेहनत के मंदिर ये कारखाने हैं, जो लोगों की जिंदगी में आनंद और समृद्धि भर रहे हैं।

एक सप्ताह में शॉपिग कॉम्प्लेक्स परिसर में शुरू होगी पुलिस चौकी

सीएम ने कहा कि भोपाल के अचारपुरा क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में ही पुलिस चौकी प्रारंभ होगी, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी।  उन्होंने कहा कि हमारे कपड़े आचारपुरा में जैकेट बनते हैं और उन्हें पहनने वाले अमेरिका से बुलाते हैं। जब पूंजी और मेहनत एक साथ आती है, तो उसकी सुगंध पूरी दुनिया में फैलती है। उन्होंने प्रदेश को “दूध की राजधानी” और रोजगार व समृद्धि का केंद्र बनाने के लक्ष्य को दोहराया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2014 में भारत विश्व में 10वें स्थान पर था, आज चौथे स्थान पर है। यह प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व और बेहतर शासन का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि 2002-03 में मध्यप्रदेश में मात्र 7 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र था, जो आज 55 लाख हेक्टेयर हो गया है। राज्य सरकार का लक्ष्य इसे 100 लाख हेक्टेयर तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे इंग्लैंड, जापान, जर्मनी और दुबई जैसे देशों में जाकर निवेशकों से संवाद कर रहे हैं ताकि मध्यप्रदेश को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर चमकाया जा सके। आज प्रदेश की स्थिति यह है कि यहां से गेहूं का निर्यात भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम राजनीति करने नहीं आए हैं, जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं। यही प्रधानमंत्री मोदी की टीम की पहचान है। सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में हो रहे तेज विकास और निवेश के इस दौर को मुख्यमंत्री ने ‘औद्योगिक सावन’ बताया, जो प्रदेशवासियों के जीवन में रोजगार, विकास और विश्वास की हरियाली लेकर आया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे