32.4 C
Bhopal

मप्र कांग्रेस ने पहलगाम हमले के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

प्रमुख खबरे

राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में मृत हुए निर्दोष नागरिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएंम दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ मसूद समेत कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इससे पहले पीसीसी चीफ पटवारी ने प्रदेश कार्यलय में प्रेसवार्ता की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कठोर निंदा की। इस हमले में शहीद हुए 27 भारतीय नागरिकों और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नेताओं ने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

जीतू पटवारी ने कहा कि “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल एक कायराना कृत्य है, बल्कि यह भारत की एकता, अखंडता और शांति के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश है। इस हमले में 27 भारतीय नागरिकों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। मध्य प्रदेश की जनता, विशेष रूप से इंदौर के नागरिक, जो इस हमले में शहीद हुए, उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। पूरा देश इस संकट की घड़ी में एकजुट है और केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार भारत विरोधी ताकतों और आतंकी संगठनों को नेस्तनाबूद करने के लिए तत्काल और कठोर कार्रवाई करे।

पटवारी ने आगे कहा कि यह हमला उन शक्तियों का परिणाम है जो नफरत और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा देती हैं। पाकिस्तान से प्रायोजित आतंकवाद और इससे सहयोग प्राप्त संगठनों का एकमात्र उद्देश्य भारत में अशांति और भय का माहौल पैदा करना है। हम मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी नीति को और सख्त करे और उन सभी ताकतों को करारा जवाब दे जो भारत की शांति और समृद्धि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष  मुकेश नायक ने कहा कि यह आतंकी हमला मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। पहलगाम में हुए इस हमले ने न केवल हमारे जवानों और नागरिकों की जान ली, बल्कि यह देश की सुरक्षा और संप्रभुता पर भी एक गंभीर प्रहार है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वह इस हमले के पीछे की ताकतों का पता लगाए और उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करे।

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने हमेशा देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिया है। इस हमले में इंदौर के नागरिकों की शहादत ने हमें गहरा दुख पहुंचाया है। हमारी पार्टी शहीदों के परिजनों के साथ हर कदम पर खड़ी है। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह आतंकवाद के खिलाफ अपनी रणनीति को और प्रभावी बनाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। विधायक फूल सिंह बरैया और विधायक आरिफ मसूद ने भी इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए  हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सुरक्षा और शांति के लिए हमेशा सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार है।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे